एसटी एससी एक्ट के विरोध में भारत बंद को मिला ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक सर्मथन

- Advertisement -

इरशाद खान, बरझर

आलीराजपुर जिले सहीत ग्रामीण अंचलों में भी किराना व्यापारी संघ ने सकल व्यापारी संघ के आहान पर स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकाने बंद रख भारत बंद को सर्मथन दिया है। 6 सितम्बर एसटी एससी एक्ट मे संशोधन के लिए भारत सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध गुरूवार को बरझरं किराना व्यापारी संघ ने भी स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकाने बंद रख विरोध जताया है। बंद के दोरान पुरे नगर मे सन्नाटा छाया रहा दूर दराज से आए ग्रामीण अपनी जरूरत के सामान के परेशान होते रहे। दिन भर व्यापारी के ओटलो पर ग्रामीण जन बेठे रहे। चाय पान से लेकर फल फुर्ट किराना कपडा व छोटी छोटी दुकानदारो ने भी दुकाने बंद रखी पुलिस भी रही मुस्तेद सबेरे से चोकी प्रभारी रघुवंशी भी बंद के दोरान गाव में पुलिस बल के साथ घूमते रहे।