एमपीइबी ने शिकायत निवारण शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया निराकरण

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज जिला कनिष्ठ अधिकारी बमनके ने नानपुर में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर नानपुर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस शिविर में कुल 38 शिकायते लिखित में आई थी जिसमें 10 शिकायतों का निराकरण त्वरित कर दिया गया। अधिकतर शिकायते रीडिंग अधिक बताये जाने व बिजली बिलों में नाम गलत होने से परेशान ग्रामीणों की समस्याएं हल की गई है। विगत दिनों ग्रामीणों ने अलीराजपुर जिले के पूर्व विधायक नागर सिह चौहान के साथ नानपुर के ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को लिखित शिकायत की गई थी जिसके बाद नानपुर में हजारों रुपये के बिल आने से आम उपभोक्ताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी थी, शिकायत के बाद आज शिविर लगा के निराकरण किया गया शिविर में ग्राम के सरपंच सावन मारू व सभी वर्ग के लोगो ने सहयोग किया। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं ने शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया।
)