जनजाति विकास मंच के सहयोग से कई आदिवासी परिवार की हुई घर वापसी

- Advertisement -

शिवा रावत@ उमराली

छकतला के पास कुंडवाट में जनजाति विकास मंच के सहयोग से आदिवासी समाज की बैठक की और गांव के कुछ परिवार अन्य धर्म अपना चुके थे जिन्होंने समाज की समझाइश पर वापसी करते हुए अपनी संस्कृति धारण की है। आलीराजपुर जिले के छकतला के पास ग्राम कुंडवाट में सामाजिक कार्यकर्ता और जनजाति विकास मंच के सहयोग से आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण सामाजिक कुरीतियों को लेकर बैठक आयोजित की है। जहां पर ग्राम के कुछ ऐसे परिवार हैं जिन्होंने मिशनरी संगठन की लालच प्रलभन में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया था जिन्हें ग्रामीणों और जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ताओं की समझाइश के बाद पुनः वापस अपने मूल हिंदू धर्म की रीति रिवाज और परंपरा को अपनाने के लिए वापसी की है। जिसमें की ग्राम के पूर्व सरपंच ढूडला डावर एवं पुजारा बावा डावर की उपस्थिति में समझाइश दी और समझाने के बाद वे पुरानी परंपरा संस्कृति को धारण किया है। जिसमें की अदेसिंह पिता चंदरिया, तोलसिंह पिता चंदरिया ओर समशेसिंह पिता भीका का पूरा परिवार ईसाई धर्म अपना चुका था और समाज की बैठक में समझाइस के बाद अपनी संस्कृति और धर्म नहीं छोड़ने की बात करते हुए पुनः हिंदू धर्म में वापसी की है साथ ही एक प्रस्ताव भी पारित किया कि यदि ऐ परिवार पुनः ईसाई धर्म अपनाते हो तो उन्हें गांव से बाहर करने का प्रस्ताव भी पैसा एक्ट कानून के अंतर्गत पारित किया है जिसमें ग्राम सभा के सदस्य जनजाति विकास मंच के सदस्य और गांव के प्रमुखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा