तय रेट से अधिक दामों के बिल से हो रहा भुगतान

May

झाबुआ डेस्क

ग्राम पंचायत कालीदेवी मैं रेत , गिट्टी , ईट के मन माफिक रेट लगा कर हजारों रुपयों के बिल पास हो रहे है । भवन या सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री के वास्तविक रेट से अधिक राशि के बिल लगाए जा रहे है । इन बिलों में साफ साफ दिख रहा है की सामग्री के वास्तविक रेट से कितनी ज्यादा राशि के बिल ग्राम पंचायत कालीदेवी द्वारा पास किए गए है ।

फिलहाल वर्तमान में ग्राम पंचायत कालीदेवी की सरपंच हीरा अमरसिंह भूरिया है और अमरसिंह भूरिया ग्राम पंचायत कालीदेवी के पूर्व सरपंच भी रह चुके है। सबसे खास बात तो यह है कि ग्राम पंचायत कालीदेवी में जो मन माफिक रेट के बिल पास हो रहे है वो भूरिया सप्लायर्स एंड कंस्ट्रक्शन फर्म के बिल है और इस फर्म के प्रोपराइटर भी वर्तमान कालीदेवी पंचायत सरपंच के पति ही है ।

मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, इन बिलों की जांच करवाएंगे दोषियों एवम भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी ।

वीरेंद्र सिंह रावत , सी. ओ जनपद पंचायत रामा