उप्र में अब कांग्रेस दूरबीन के देखने पर भी नहीं दिखाई दे रही : अमित शाह

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद (गुजरात) से राजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
दाहोद जिले की गरबाडा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर गरबाड़ा हाट बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के चुनाव को याद करते हुए कहा यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है। उप्र में अब कांग्रेस दूरबीन देखने पर भी दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कांग्रेस नीति रीति पर प्रहार करते हुए दस वर्ष पूर्व अगर भाजपा के अजीत भाई को आप लोगों ने जिताया होता तो गरबाडा में कोई प्रकार की समस्या नहीं होती। साथ ही भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यो का वर्णन करते हुए भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र सिंह भाभोर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनसमुदाय से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। गरबड़ा मे जन सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के ऊपर प्रहार करते हुए जातिवाद का आरोप लगाया विकास के कार्यो में भाजपा तथा राहुल बाबा की कांग्रेस में स्पर्धा असंभव है मंदिर-मंदिर घूमते राहुल गांधी की दोहरी नीति रीति पर जोरदार प्रहार करते हुए गरबड़ा के जनता से 14 दिसंबर को कमल का निशान दबाने का ओर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा प्रत्याशी महेन्दसिह भाबोर, मप्र विधानसभा जोबट के विधायक माधौासिंह ङावर व जिला भाजपा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।