उदयगढ़ लाकडाउन आज चौथा दिन; दो दिन मे लिए 123 जांच नमूने पहले 73 नमूने की जांच आई नेगेटिव

- Advertisement -

कमलेश जयंत@उदयगढ़*(कनास)

अलीराजपुर से राजेश जयंत- शुक्रवार से लगातार उदयगढ़ लॉकडाउन चल रहा है। एक ही परिवार में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर वार्ड क्रमांक 8, 9 और 10 सहित वार्ड पांच से 3 व 4 जुलाई को क्रमशः 73+50 कुल 123 नमूने एकत्रित कर जांच हेतु भेजे गए थे। इन नमूनों में बच्चों के सैंपल भी शामिल है।  पाए गए 5 संक्रमितो में दो बच्चे अन्य बच्चों के संपर्क में रहे हैं। रविवार देर शाम 73 लोगों की नेगेटिव जांच रिपोर्ट पॉजिटिव खुशी लेकर आई।

जिला प्रशासन ने उदयगढ़ पर नजर गढा रखी है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एसपी विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम अखिल राठौर, सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके, डॉ रविंद्र रायकवार यहां का निरंतर दौरा कर रहे हैं। कंटेंटमेंट क्षेत्र सहित आसपास के एरिए को लेकर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए है। पूरे गांव की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य संबंधित रिपोर्ट जुटाई जा रही है।

सीबीएमओ डॉ अमित दलाल एवं तहसीलदार वंदना किराडे ने कलेक्टर को बताया कि संक्रमित परिवार का संपर्क वार्ड 8, 9, 10 के साथ ही सामने के वार्ड 5 में भी रहा । इस क्षेत्र से 2 दिन में 123 जांच नमूने एकत्रित कर परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाए गए थे। परिवार के प्रथम संपर्क में आने वाले 14 परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। थाना प्रभारी एमके रघुवंशी ने जानकारी दी कि क्वारंटाइन परिवार को उनकी आवश्यकता की वस्तु घर बैठे उपलब्ध करवाई जा रही है।
सीबीएमओ डॉ अमित दलाल के अनुसार आबादी के लिहाज से एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव का निकलना विस्फोटक स्थिति जैसा है। चिकित्सकीय परामर्श अनुसार प्रशासन ने निर्णय लिया कि सभी की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाने तक एहतियात के तौर पर उदयगढ़ कस्बा क्षेत्र में लॉकडाउन जरूरी है।
शुक्रवार लंबे समय से स्वैच्छिक बंद चल रहा है जबकि शनिवार, रविवार को लॉकडाउन के पालन में पूरी तरह से उदयगढ़ बंद है। 50 की जांच रिपोर्ट आज शाम तक आ जाएगी। आज भी उदयगढ़ बंद हीं रहेगा । दूध की सुबह होम डिलीवरी की जा रही है।
मेडिकल के अतिरिक्त सारे प्रतिष्ठान बंद है। जरूरतमंदों को पुलिस प्रशासन एवं पंचायत सचिव सुनील गहलोत द्वारा घर पहुंच सेवाएं प्रदान की जा रही है । कृषि आदान से जुड़ी दुकाने आधी खुली सेवा दे रही है। आवश्यक सेवाओं के लिए उदयगढ़ में आने वाले ग्रामीण स्वतः ही मुंह ढककर आ रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं।

एसडीएम अखिल राठौर प्रतिदिन सुबह-शाम यहां का दौरा कर फीडबैक ले रहे हैं। नायब तहसीलदार वंदना किराडे, थाना प्रभारी एमके रघुवंशी, सीबीएमओ डॉ अमित दलाल, राजस्व निरीक्षक बहादुर सिंह मकवाना अपनी टीम के साथ पूरे समय यहां जुटे हैं।