आम्बुआ मे अब पेयजल समस्या शायद हल हो जाएगी?

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे में वर्षों बाद पेयजल समस्या सामने आ खड़ी हुई है लोग पानी की जद्दोजहद करते देखे जा रहे हैं हैंडपंपों सहित सार्वजनिक तथा निजी नलकूपों का जलस्तर पाताल में चले जाने जैसी स्थिति बनी हुई है जल जीवन मिशन का कार्य अधूरा रख ठेकेदार मैदान से बाहर हो गया लगता है जन हितेषी समाचारों में अग्रणी रहने वाले झाबुआ-अलीराजपुर लाइव में विगत माह प्रकाशित समाचार के बाद सरपंच ने तत्परता दिखाते हुए नवीन नलकूप खनन कराया है इसमें पर्याप्त जल होने के संकेत हैं।

             हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ में 30-40 वर्षों पूर्व नल जल योजना के तहत टंकी का निर्माण कराया गया था उस टंकी की उम्र भी समाप्त हो चुकी है एक बार मरम्मत होने के बावजूद वह कितने समय खड़ी रहेगी किसी को पता नहीं कस्बे में इसी टंकी से जल प्रदाय होता आ रहा है जिस नलकूप से इसे भरा जाता है उसमें जल स्तर बहुत नीचे चले जाने के कारण टंकी पूरी क्षमता के साथ नहीं भर पाने के कारण जहां पहले एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाता था अब 5 दिनों में एक बार मात्र 2 घंटे जल प्रदाय किया जा रहा है जिस कारण सभी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है कस्बे में परेशान नागरिकों ने पिछले महीने निजी नलकूपों का खनन कराया मगर गरीब तथा मध्यवर्गीय परिवार कहा जाए इधर जल जीवन मिशन योजना के तहत कस्बे में पाइपलाइन नहीं डाली जाकर ठेकेदार मनमानी पर उतारू है शिकायतों के बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहकर ठेकेदार को अप्रत्यक्ष रूप से मदद करता नजर आ रहा है पेयजल समस्या की गंभीरता को देखते हुए विगत महीनों में झाबुआ-अलीराजपुर लाईव ने दो-तीन बार समाचार प्रकाशन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया मगर नतीजा हमेशा की तरह “ढाक के तीन पात” वाला रहा। प्रदेश शासन की विकास यात्रा के दौरान भी शिकायत पत्र दिया गया जो कि ठंडे बस्ते में चला गया लेकिन ग्राम पंचायत आम्बुआ के सरपंच रमेश रावत ने गंभीरता दिखाते हुए 31 मार्च की रात नवीन जल कूप करा दिया जिसमें पर्याप्त पानी निकलने से अब आशा बंधी है कि एक-दो दिन में जल प्रदाय पर्याप्त रूप से नागरिकों को उपलब्ध होने लगेगा।