प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति कक्ष में शौचालय का सेफ्टिक टैंक नहीं सुधरा; फैल रही गंदगी रहवासी परेशान

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

कस्बे में ब्लॉक मेडिकल का दर्जा प्राप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारियों की उदासीनता के कारण गंदगी का पर्याय बनता जा रहा है यहां स्थित प्रसूति केंद्र के शौचालय का चार-पांच माह पूर्व फूटा टैंक आज भी फूटा पड़ा है जिससे गंदगी वह कर परिसर में गंदगी फैला कर बीमारियों को न्योता दे रही है बी.एम.ओ द्वारा अतिशीघ्र टैंक ठीक कराने का आश्वासन दो माह बाद भी पूरा नहीं हुआ रहवासी तथा उचित मूल्य की दुकान पर आने वाले हितग्राही परेशान हो रहे हैं

हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र में बने प्रसूति केंद्र के भवन के शौचालय का सेफ्टी टैंक वहां पर खड़े सूखे पेड़ के गिर जाने के कारण लगभग चार-पांच माह पूर्व टूट गया था इस कारण टैंक से मेला गंदा खून तथा अन्य गंदगी बह का स्वास्थ्य परिसर से लेकर निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र तक जा रही है यह गंदगी चिकित्सक निवास के सामने से बहती है इसी परिसर में सहकारी संस्था की उचित मूल्य की एक दुकान है जहां पर खाद्यान्न लेने हितग्राही आते हैं साथ परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के तथा निजी निवास भवन भी है साथ ही पशु चिकित्सालय भी यही स्थित है इस बह रही गंदगी के कारण यहां आने जाने वाले सभी परेशान हैं विगत माह 8 जनवरी को पत्रकारों ने यहां पदस्थ बी.एम.ओ श्री जयदीप जमीदार को जब जानकारी दी थी तो उन्होंने टैंक की मरम्मत अति शीघ्र कराने का आश्वासन दिया था मरम्मत के नाम पर एक कच्चा गड्ढा पास में खोद कर बहती गंदगी को उसमें मोड़ दिया गया मगर वह भी इस गंदगी को अधिक दिनों तक नहीं रोक पाया तथा अब दोनों गड्ढों से गंदगी बह कर स्वास्थ्य परिसर को गंदा कर बीमारी फैलाने का काम कर रहा है क्योंकि यहां कोई जवाबदार अधिकारी मुख्यालय पर रहता नहीं है इस कारण अव्यवस्था फैलाना कौन रोक सकता है इस आश्वासन का समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था मगर हमेशा की तरह समस्याओं की ओर से आंखें बंद रखने वाले प्रशासन ने इस बार भी ध्यान नहीं दिया