आदिवासी किसान के बेटे ने फहराया परचम, 12वीं में प्राप्त किये 84% अंक 

- Advertisement -

=========================
अजय मोदी वालपुर
==============
कहते है जहां चाह वहां राह … जी हा इसी कहावत को चरितार्थ किया है आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के छोटे से गांव थोड़सिंधी के एक अनपढ़ आदिवासी किसान के बेटे ने .. इस किसान पुत्र ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वीं की परीक्षा मे उत्तीर्ण होकर 84%अंक हासिल किये है । थोड़सिंधी गांव के ओहरिया फलिए के अनपढ़ किसान ” खुमला” के 7 बच्चो मे सबसे छोटे बेटे” जगत ओहरिया” ने यह सफलता हासिल कर परिवार का गोरव बढाया है। पढ़ाई के लिए जगत ने छोटे से गांव थोड़ीसिंधी से निकल कर देवास का रुख कियाऔर वहां रहकर अपनी पढ़ाई की जगत के माता-पिता दोनों ही अनपढ़ है पिता द्वारा खुद अनपढ़ हो कर भी अपने बेटे का प्रवेश अंग्रेजी मीडियम स्कूल में किया जगत के इस प्रदर्शन से परिवार गांव एवम इष्ट मित्रों में खुशी का माहौल बन गया पिता खुमला को अपने बेटे की इस सफलता पर बेहद गर्व है ओर वह फुले नहीं संमा रहे है ।