अष्टमी का पूजन व श्री राम जन्मोत्सव मनाया, माता मंदिरों में हुआ यज्ञ हवन

- Advertisement -

आंबुआ-: चैत्र नवरात्र का समापन पूजन हवन तथा श्री राम जन्मोत्सव के साथ मनाया गया कन्या पूजन तथा घरों में कन्या भोज के आयोजन भी किए गए
जैसा की विधित विगत 8 दिनों से चैत्र नवरात्र चल रहे थे आज अष्टमी तथा नवमी दोनों तिथियां आधा आधा दिन रहने के कारण लोगों ने अष्टमी तथा नवमी दोनों का पूजन किया कई परिवार ने अपनी कुल देवियों का अपनी वंश परंपरा के अनुसार विधि विधान से पूजन किया मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई दोपहर 12:00 बजे राम जन्मोत्सव श्री राम मंदिर मैं पुजारी श्री शंकर लाल पारीख ने आरती कर मनाया आरती उपरांत प्रसादी वितरण की गई माताजी मंदिर में नवरात्र का यज्ञ हवन भी किया गया माता जी की आरती भी की गई कई परिवार ने कन्या पूजन कन्या भोज कराया गया तथा कन्या को उपहार भी दिए गये दिन भर ऐसे आयोजन होते रहे