अलीराजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में 30 नए लोग

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

अलीराजपुर जिले से एमजीएम कॉलेज इंदौर भेजे गए सेम्पलों की 393 की रिपोर्ट 4 सितंबर को प्राप्त हुई जिनमें से 363 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो वहीं 30 लोग नए लोग कोरोना की जद में पहुंच गए।
इनमें अलीराजपुर कलेक्टर निवास रहने वाले 68 वर्षीय वृद्ध, चंद्रशेखर आजाद मार्ग की रहवासी दो युवती जिनकी आयु 20 व 23 वर्ष है, तो वहीं चारभुजा कॉलोनी, वहीं भाजपा कार्यालय अलीराजपुर के समीप रहने वाले व्यक्ति जिनमें 35 वर्षीय महिला, 8 व 6 साल की बालिकाएं शामिल है तो वहीं बस स्टैंड अलीराजपुर का 30 वर्षीय युवक कोरोना की चपेट में आ गए। वीं बोहरा बाखल अलीराजपुर निवासी 15 साल की बालिका, इस तरह अलीराजपुर शहर के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जोबट के 12 लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि-

सुनील खेड़े, जोबट

जोबट जवाहर मार्ग के दो रहवासी जिनमें 45 साल का युवक, 26 वर्ष का युवक, जोबट के तिलक मार्ग के 4 लोग जिनमें 40 साल का युवक, 62 व 54 वर्षीय वृद्ध, वार्ड 13 की 55 वर्षीय महिला, नर्मदा नगर जोबट के 60 वर्षीय वृद्ध, वहीं जोबट की सतुलाल कॉलोनी के तीन रहवासी 55 वर्षीय अधेड़, 22 व 36 साल का युवक व जोबट के कोर्ट के सामने रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष भी कोरोनाग्रस्त हुए हैं।

नानपुर के सात एक की जगह के रहवासी-
जितेन्द्र वाणी, नानपुर
वहीं नानपुर के सात लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें 38 वर्षीय महिला, 20 साल की युवती, 11 वर्षीय बालिका, 9 वर्ष का बालक, 46 वर्षीय युवक व 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला एवं 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

सोंडवा के तीन निकले संक्रमित
योगेन्द्र राठौड़ :
इसी तरह सोंडवा के तीन लोग जिनमें पांडी फलिया का रहवासी 33 वर्षीय युवक का व सेमलिया फलिया का 4 साल का बालक तथा 24 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव हुआ है।