अलीराजपुर ” चाइल्ड तस्करी कांड” मे केसर अस्पताल के डाक्टर – मैनेजर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर ; शैलु राठोर पर फैसला 17 को

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

अलीराजपुर के “चाइल्ड तस्करी कांड” मे कल देर शाम गिरफ्तार किये गये केसर अस्पताल के डाक्टर राहुल ओर मैनेजर परेश को आज पुलिस ने कोट॔ मे पेश किया ओर मामले मे केसर अस्पताल की भूमिका को अहम मानते हुऐ पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की .. कोट॔ ने पुलिस को 6 दिन यानी 21 नवंबर तक का पुलिस रिमांड दिया है । अब 21 नवंबर को तय होगा कि डाक्टर राहुल को फिर से पुलिस रिमांड मिलेगी या जेल भेजा जायेगा । उधर मुख्य आरोपी बनाए गये शैलु राठोर की पुलिस रिमांड 17 नवंबर को खत्म होगी .. अभी पुलिस शैलु राठोर से लगातार पूछताछ कर रही है अलीराजपुर लाइव के सूत्र बताते है कि 17 नवंबर को पुलिस फिर से शैलु राठोर का पुलिस रिमांड मांग सकती है लेकिन 17 को कोट॔ तय करेगी कि शैलु राठोड को फिर से पुलिस रिमांड पर दिया जाये या जेल भेजा जाये । आज पुलिस ने केसर अस्पताल छोटा उदयपुर के पैरा मेडिकल स्टाफ को तलब कर उनके बयान दर्ज किये है ।

नोट – अगर आप चाहते है कि आपको वाट्सएप पर हमारी खबरें मिले तो पहले हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 को सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज करिए आपको 24 घंटे के भीतर न्यूज सेवा शुरु हो जायेगी ।