अन्नकूट महोत्सव में जुटे धर्मावलंबी, लिया महाप्रसादी का लाभ

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आंबुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) आम्बुआ कस्बे में इस वर्ष का अंतिम अन्नकूट महोत्सव टेकरी वाली अंबे माता मंदिर पर  5 नवंबर को धूमधाम से मनाया । दीपोत्सव के बाद लगभग 1 हफ्ते से भी अधिक समय तक विभिन्न तिथियों पर अनकोट महोत्सव मनाए जाते हैं ।इस वर्ष का अंतिम अन्नकूट आज 5 नवंबर आंवला नवमी के अवसर पर टेकरी वाली अंबे माता मंदिर पर मनाया गया। आतिशबाजी के साथ साथ माताजी को 56 प्रकार के मिष्ठान एवं व्यंजनों का तथा मिश्रित मौसमी सब्जियों का भोग लगाकर पुजारी आत्माराम भूरिया ने आरती की तथा आरती उपरांत मिश्री सब्जी तथा अन्य प्रसादी का वितरण किया गया। प्रसादी प्राप्त करने हेतु आंबुआ, जोबट, आजाद नगर, अलीराजपुर तथा रतलाम एवं गुजरात के दाहोद आदि स्थानों से अनेक माता भक्त उपस्थित हुए।

 

)