अज्ञात कारणों से तीन मकानों में भीषण अगजनी से सामान, नकदी, आभूषण अनाज, कृषि उपकरण पालतु पशु जलकर हुए राख

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क

आम्बुआ (अलीराजपुर) आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र बावड़ी (चगड़ी फलिया) आदिवासी बस्ती के कुछ मकानों में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग तीन मकानों सहित नगदी, आभूषण, जानवर, अनाज, कपड़े, कृषि उपकरण, वाहनों के कागज, बर्तन तथा अनेक सामान जलकर स्वाहा हो जाने के समाचार है घटना की सूचना राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को दे दी गई है जहां पर जांच जारी है घटना 17-18 जून की दरमियानी रात की बताई गई है।

हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ से लगभग 6-7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देकालकुआ के ग्राम बावड़ी निवासी नरेंद्र पिता कलसिंह ने बताया कि वह तथा उसका पड़ोसी 17-06-18 की रात खाना खाकर सभी परिवार गर्मी के कारण बाहर सो रहे थे रात को अचानक एक जलती हुई चिंगारी उसके ऊपर गिरी इसमें उसकी नींद खुल गई तो उसने अपना तथा अपने पुत्र सज्जन सिंह का घर जलते देखा तब उसने शोर मचाया जिसे सुनकर अन्य ग्रामीण भागकर आए तथा आग बुझाने लगे मगर आग इतनी विकराल थी कि उसने हमारे घर के साथ ही पड़ोसी केसरा पिता रूपसिंह का घर भी अपनी चपेट में ले लिया ग्रामीणों द्वारा डायल 100 को कॉल की गई जिसके बाद पुलिस वाले भी वहां आ गए सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर कामयाब नहीं हो सके आजाद नगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने आई मगर तब तक सब स्वाहा हो गया हमारे प्रतिनिधि ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो भयावह मंजर नजर आया मकानों का जला हुआ मलबा अनाज के साथ-साथ मकान के अंदर जली हुई बकरियों की बदबू ने वातावरण को बदबूदार बना रखा था।

ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र पिता कलसिंह के मकान में रखा अनाज साइकल कपड़े बकरियां कृषि उपकरण के साथ ही चांदी के आभूषण तथा प्रधानमंत्री आवास भवन हेतु रखें 280000 नगदी भी पेटी में जलकर स्वाहा हो गए उसके पुत्र सज्जन सिंह जो कि अलग मकान में रहता है। उसके मकान में भी घरेलू सभी सामान आदि जल गए पड़ोसी के घर सहित समस्त सामान जलकर राख हो गया। एक अनुमान के अनुसार परिवार को 6-7 लाख की हानि हुई है जिसकी भरपाई होना मुश्किल है घटना की सूचना पर राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक श्री बी.एल मकवाना तथा क्षेत्रीय पटवारी श्री नरेंद्र कुमार राठौड़ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मोका पंचनामा आदि की कार्यवाही पूर्ण की ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रामबाई रावत ने बताया की पंचायत द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।