दाहोद कलेक्टर ने ऐतिहासिक भोंगर्या में की शिरकत, तो कलेक्टर शमीमउद्दीन ने भोंगर्या पर्व में लिया सुरक्षा का जायजा

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
ग्राम बरझर मे बुधवार को अन्तिम भगोरिया हाट मे बहूत भीड नजर आई । गुजरात राज्य से सटा होने के चलते भगोरिया हाट मे झुलै से लेकर दुकानदारो का बहुत व्यापार हुआ । खाश कर आज होली दहन होने से आसपास के ग्रामीणो ने खरिदी करने मे कोई कसर बाकी नही रखी ।

अलिराजपुर व दाहोद कलेक्टर भी पहुचे भगोरिया हाट मे
जिले का आखरी भगोरिया होने के चलते अलिराजपुर जिला कलेक्टर शमसुदीन जी शाम को पहली बार ग्राम बरझर पहुच कर मादल कि थाप के साथ भगोरिये मे घुम कर आन्नद लिया । वही दाहोद जिला कलेक्टर विजय खराडी भी बरझर भगोरिया हाट मे पहुचे जिनके साथ जिला प्रशासन दाहोद का अमला साथ मे था । आजाद नगर थाना प्रभारी मुवेल ने कलेक्टर विजय खराडी को मेले मे घुमाकर स्वागत भी किया । साथ ही 19 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भगोरिया हाट मे लगाये गये जनपत पंचायत स्तरीय मतदान कन्टोल रूम मे कलेक्टर शमसुदीन जी पहुचे । कलेक्टर के आगमन पर एसडीएम संजीव कुमार पाण्डे व सीईओ मनोज निगम ने स्वागत किया । इस मोके भगोरिया हाट मे लगे मतदान प्रचार केन्द पर सभी अधिकारीयो ने मतदान केसे किया जाता हे उसे लेकर समझाईश भी दि ।

माकुल रही पुलिस व्यवस्था
बरझर का अन्तिम भगोरिया होने के चलते थाना प्रभारी पीके मुवेल के नेतृत्व मे बरझर के सभी चोराहो सहित भगोरिया हाट मे माकुल पुलिस व्यवस्था कि । साथ ही बरझर चोकी प्रभारी ने बताया की भगोरिया हाट मे कोई अप्रिय घटना नही हुई व शान्ति से सम्पन हूआ ।

बरझर उप सरपच ने बजाई मादल
ग्राम उप सरपच हिमसिग बारिया ने कलेक्टर के आगमन मादल बजाकर स्वागत किया । साथ ही कलेक्टर , एसडीएम व तेहसीलदार का कमचारीयो ने साफा बांधकर स्वागत किया । इस अवसर पर तेहसीलदार जितेन्द सोलकी , ठाकुर प्रसाद दोहरे सहित जनपत पंचायत सहित पटवारी व कोटवार उपस्थित थे

)