कांग्रेसी क्षत्रप दीपक भूरिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किया फार्म जमा, कांग्रेसियों की बढ़ाई परेशानी

- Advertisement -

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
कान्ति लाल भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया देर बात तक बरझर क्षेत्र का भ्रमण कर अपने समर्थकों से चर्चा कर रायशुमारी करते फोटो भी वायरल हुआ है। जोबट विधानसभा उप चुनाव में दीपक भूरिया ने आखिरी दिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया जिससे कान्ति लाल भूरिया ही नहीं बल्कि सभी कांग्रेसियोंकी मुसीबते बढ़ा दी है। इसके बाद दीपक भूरिया ने देर शाम तक बरझर क्षेत्र का दौरा कर गांव-फलियो में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रायशुमारी की। बैठक में क्या कुछ चर्चा हुई अभी तक सामने नहीं आई हे परन्तु दीपक भूरिया ने अब चुनाव लडने का मूड बना लिया है या फिर वे अपना आखिर दिन नामांकन वापस लेंगे? वहीं सोशल मीडिया पर भी जयस दीपक भूरिया को अपना समर्थन देने की अटकलें चल रही है। ऐसे में क्या जयस वाकई में दीपक भूरिया का साथ देता है तो जोबट में मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प होगा। जिसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा।

ऐसे में कांग्रेस के लिए दीपक भूरिया बड़ी चुनौती हो सकती है। दीपक, कान्ति लाल भूरिया के परिवार से होने के कारण कान्ति लाल भूरिया पर बड़ी जिम्मेदारी है की वह फार्म लेने की 13 तारीख को समझाकर दीपक भूरिया का फार्म वापस खिंचवा लेने की अटकलों का बाजार भी जोबट विधानसभा के चुनावी गलियारों में खूब चल रही है। वही यदि दीपक भूरिया फार्म खेच लेते हैं तो सीधा मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच रोचक होगा।