शासन प्रशासन व कोरोना फॉन्ट वॉलिंटियर्स ने बांटे मास्क, घर मे रहने की अपील

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया @ मेघनगर

 विगत दिनों जिले में प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा प्रबंधन आहूत की गई आपदा प्रबंधक बैठक में विशेष रूप से कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता निर्देश में एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी कैलाश चौहान मार्दर्शन में अनुसार कोरोना फॉन्ट वॉलिंटियर गांव गांव में सेवा दे रहे हैं। इसी कड़ी में रंभापुर में चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत समस्त स्थानीय मीडिया कर्मी व सरपंच बाबू गणावा स्थानी समाजसेवी अभय जैन, भुपेन्द्र बरमण्डलिया आदि ने मास्क वितरण किए व बेवजह घूम रहे लोगों को घरों में रहने के समजाइस दी वैक्सीनेशन में भी सहयोग की भूमिका निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा पत्रजन से अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की अपील की।
मेघनगर में भी नगर परिषद और राजस्व विभाग तत्वावधान में वेक्सीनेशन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने व बेवजह घूमने वालों को घरों में रहने की सलाह दी गई सीएमओ विकास डावर, नायब तहसीलदार अजय चौहान,थाना प्रभारी कैलाश चौहान,यातायात प्रभारी कमल मिडल, नगर के विभिन्न मार्गो अस्पताल चौराहा, रेलवे क्रासिंग के निकट टेंपो चौराहा,साईं चौराहा आदि स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को हिदायत दी मास्क व दो गज की दूरी पर जोर दिया घरों में रहें सुरक्षित रहें और कोरोना से मुक्ति के लिए सभी सहयोगी रहे यही अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.