नवोदय विद्यालय अलीराजपुर का गौरव, इस स्कूल को सवार जाए

0

फिरोज खान बबलू की ये रिपोर्ट
आज नवोदय विद्यालय अलीराजपुर प्रागण में छात्र छात्राओं के कार्यक्रम में पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने शिरकत की। इस दौरान चौहान के बारे में कहा कि नवोदय विद्यालय अलीराजपुर में 1986 से हुई तब से मे इस स्कूल के रास्ते से में गुजरता था और मेरी मंशा भी थी की में इस स्कूल मे पढूं । परन्तु मुझे यह सौभाग्य नहीं मिला, ओर मेरी मंशा अधुरी रह गई । प्राचार्य के अनुरूप मेरी भी मंशा है इस विद्यालय को ऐक बार फिर सवारा जाये ओर बच्चों को अपने मन में ठानना पड़ेगा तब जाकर आप ओर आपका स्कुल आगे बढ़ पाएंगे। चौहान ने छात्रो से आहवान करते हुये कहा कि आपको जीवन एक बार मिला है इस मौके को गवाए नहीं,। ये आपके लिए नवोदय मे पढने के लिए एक अच्छा मौका हे । जो माता-पिता प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों पढ़ाई करवा रहे है उनके माता पिता से पूछो कितना पेसा लग रहा हे पढाई करवाने में। यहां आपको हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैे आप लोग अच्छे से पढ़ो। इस स्कूल से पढ़ाई कर निकले छात्र आईएएस अमित तोमर बन सकते है। जो प्राचार्य ने मांग बताई ये हमारी जिम्मेदारी है। बहुत जल्दी पूरी कर दी जाएगी।
वकील सिंह ठकराला ने कहा कि मेरे बचपने मे से ही इच्छा थी कि नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करूं पर मेरी इचछा अधुरी रह गई। आज परमात्मा ने मुझे इस स्कूल के कायकृम मे पहुंचाया में हदय से बहुत खुश हूं । आगे वकीलसिह ठकराल ने कहा की एक एक दिन का समय का हम को सदउपयोग करना चाहिए। आज नवोदय मैं प्रवेश हो गया हे तो तय हे हमे अच्छे पद पर पहुंचने की पुरी सम्भावना रहती है, जो प्राचार्य ने मांग रखी हे। वह नगर पालिका परिषद पुरी करेगी ये मुझे विश्वास है। माधवसिंह डावर ने कहा कि आपके लिए जो समय हे वह बहुत महत्वपूर्ण हे। उसे बर्बाद ना करे जो समय आप अभी मिला हे वह समय दिन वापस नहीं आएगा। आप छोटी स्कुलो से निकल कर आप नवोदय विद्यालय पहुंचे है। उसे कवाये नही आप इसे अपना भविष्य बनाये। आज मे एक शिक्षक के पद छोड कर आपके बीच हूंओर मेरे परिवार में 26 लोग अधिकारी के पद पर है। ये सब शिक्षा का परिणाम हे रितेश तंवर ने कहा की पूर्व पीटीसी मेम्बर होने के नाते में स्कचल की सभी गतिविधियां जानता हूं जो पहले चल रही थी वह अब नहीं चलेगी। क्योंकि अब सटाप भी अच्छा है। स्टाम्प से निवेदन हे की आप अपनी शक्ति रखें । आपको पूरा हमारी टीम का सहयोग देने की बात कही, जो प्राचार्य ने मांग रखी हे उसका समर्थन करता हं।
प्राचार्य सुभाष महोबिया ने की बच्चो को अच्छे संस्कार की जिम्मेदारी हमारी है। हम चाहते हैं कि अनुशासनहीनता मेरे द्वारा भी की जाये तो माफ नही किया जाय । विभाग की तरफ से 21 लाख का फंड बहुत जल्द हमे मरमत के लिए मिल जायेगा । बाकी मेन रोड से नवोदय विद्यालय सडक निर्माण, एक प्रतीक्षालय,, लाईट लेम्प व कचरा गाडी नवोदय विद्यालय तक पहुचाने की मांग रखी । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नितेश डावर, नपा उपाध्यक्ष मुकू पोरवाल, नवोदय विद्यालय स्कूल स्टाफ, पालकगण, छात्र छात्राएं आदि मौजूद थे। आभार वाइस प्राचार्य नवीन कुमावत ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.