घर का ताला तोड़ चुराया हजारों का सामान

0

186176771झाबुआ। फरियादी डाॅ रविन्द्र सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के मकान का ताला तोड़ कर एक मोबाइल एमआई 4 आई कंपनी को जिसमें लगी सिम नंबर 9981685828 व एक मोबाइल लेनेवो कंपनी का जिसमें लगी सेमसंग सिम नंबर 8462855963 एक मोबाईल सेमसंग कंपनी का छोटा, सोने की एक चेन, सोने के टाॅप्स, तीन जोड़ व 20 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य चोरी के मामले मे फरियादी नरवेश कटारा ने बताया कि फरियादी अपनी बाइक एमपी 45 बीए-6406 को दशहरा मैदान के सामने रोड़ किनारे खड़ी की थी, कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.