विपुल पंचाल,झाबुआ
महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर में झाबुआ जिले से 556 सेंपल भेजे गए जिनकी रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में 36 लोग कोरोना की जद में आए हैं, तो वहीं झाबुआ जिले के लिए सुखद पहलू यह रहा है कि 517 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मयंक गोयल, राणापुर
राणापुर के सुभाष मार्ग में रहने वाले 21 वर्षीय पुरुष एक और 21 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम प्रजापत बताया जा रहा है वहीं 25 वर्षीय युवक जिनका सरनेम सोलंकी बताया जा रहा है वही 45 वर्षीय पुरुष जिनका सरनेम जैन बताया जा रहा है वही लक्ष्मीबाई मार्ग के रहने वाले 20 वर्षीय युवक 17 वर्षीय युवक जिनका सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है प्रताप गली में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग जिनका सरनेम पोरवाल बताया जा रहा है वहीं 20 वर्षीय युवक जिनका सरनेम कटारिया बताया जा रहा है वही जवाहर मार्ग के रहने वाले 25 वर्षीय युवक जिनका सरनेम प्रजापत बताया जा रहा है एमजी रोड के 57 वर्षीय महिला इनका सरनेम जैन बताया जा रहा है, 23 वर्षीय युवक जिनका सरनेम पंचोली बताया जा रहा है। एकता गली में रहने वाली 18 वर्षीय युवती जिनका सरनेम राठौड़ बताया जा रहा है वही कुमार मोहल्ला में रहने वाले 24 वर्षीय युवक जिनका सर ने प्रजापत बताया जा रहा है वही नगर से सटे मालीपुरा में 38 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया जिनका सरनेम माली बताया जा रहा है।
सलमान शेख, पेटलावद
वही पेटलावद के रहने वाले 15 वर्षीय युवक,28 वर्षीय पुरुष,38 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए।
गौरव कटकानी, कालीदेवी
वही काली देवी काली देवी में 12 वर्षीय किशोरी 14 वर्षीय किशोरी 47 वर्षीय पुरुष 45 वर्षीय पुरुष 42 वर्षीय पुरुष व 12 वर्षीय किशोरी और 9 वर्षीय किशोर संक्रमित पाए गए
रितेश गुप्ता, थांदला