जागरूकता: पुलिस पहुंची स्कुलो में, बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ…

0

झाबुआ Live डेस्क
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विजय डावर की उपस्थिति एवं निर्देशन में निर्भया टीम प्रभारी उनि आर. एस. मालवीय ,सउनि अनिता तोमर,आर.229 लालसिंह, म. आर.146 नेहा , आर.दिनेश एवं यातायात प्रभारी कोमल मीणा, सूबेदार विजेन्द्र मुजाल्दे, सउनि लोकेन्द्र खेड़े यातायात आर.केदार चौहान, सन्तोष गुजर तथा student police cadet योजना के नोडल अधिकारी mordundiya से गोविंद भामन्द्रे मेघनगर से महेन्द्र भामन्द्रे, कालीदेवी से उनि सुनीता चौहान तथा SPC के चयनित स्कूल1.एकलव्य आवासीय परिसर अगराल 2. शा.माध्यमिक विद्यालय कालीदेवी3. एकलव्य आवासीय विद्यालय mordundiya 4. शा. बुनियादी माध्यमिक विद्यालय झाबुआ 5. शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय नेहरू मार्ग की 20-20 छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ द्वारा विजयस्तम्भ चौराहे पर यातायात संचालित किया गया, स्टॉप लाइन का पालन करवाया, जेब्रा क्रोसिंग पर पद यात्री को रोड पार करवाया गया साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने कि अपील छात्र छात्राओं के माध्यम से वाहन चालकों को की गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस अधिकारी के हौसला आफजाई करने पर उत्साह वर्धन तरीके से यातायात को संचालित किया।

बाद कार्यक्रम के सम्पूर्ण टीम d r p लाइन पहुँची जहाँ पर रक्षित निरी.चेतनसिंह बघेल की उपस्थिति एवं निर्देशन में शस्त्रागार में रखे विभिन्न प्रकार के शस्त्र आरमोरर धुलसिग भाबर द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से शस्त्रो की बनावट क्षमता आर्म एमुनेशन की जानकारी स्टूडेंट्स पुलिस केडेट के छात्र-छात्राओं को दी गयी बाद पुलिस लाइन स्थित gym का भ्रमण कराया गया बाद लाल बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम 1. नशा मुक्ति कार्यक्रम 2.कमजोर वर्गों का उत्थान से सम्बंधित कार्यक्रमो में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया उपरोक्त कार्यक्रम में DSP AJK श्री अहिरवार, कोतवाली TI सुरेंद्र सिंह गाडरिया एवं स्टॉफ मौजूद रहा बाद कार्यक्रम के सभी SPC स्टूडेंट एवं स्टॉफ को drp line से ग्रुपिंग फ़ोटो के बाद अपने अपने वाहनों से अपने अपने ग्रुप में रवाना किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय डावर सर की उपस्थिति एवं निर्देशन प्राप्त होता रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.