मुस्लिम समाज ने नागरिक संशोधन बिल को खारिज करने की राष्ट्रपति से की अपील, ज्ञापन सौंप जताया विरोध

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल वर्ष 2019 को पारित किए जाने के विरोध में मुस्लिम जमाअत कमेटी नानपुर द्वारा आज एक मौन रैली ग्राम के प्रमुख मार्ग से निकालते हुए पुलिस थाना में पहुंची। जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी आरसी सोलंकी को एक ज्ञापन मुसलमान समाज जनों द्वारा दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि संविधान के आर्टिकल 14 व 21का वायलेशन करता है। हमने जिन्ना का प्रस्ताव ठुकरा कर इस भारत देश को अपना वतन माना है। यहां हम गंगा-जमुना की तहजीब से रहते आए हैं। और इसी वतन से मोहब्बत करते हैं लेकिन नागरिकता बिल में मुसलमानों को दोहरी नागरिकता बताकर देश को दो भागों में बांटा जा रहा है। हम सभी इस बिल का पुरजोर विरोध प्रकट करते हैं और महामहिम राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि उक्त संशोधन बिल को खारिज करें तथा बाबा साहेब अम्बेडकरजी के सविंधान की रक्षा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.