झाबुआ live के लिऐ ” लोकेंद्र चाणोदिया ” live
अगर बागड ही खेत से मुंह चुराने लगे तो खेत का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ” नरोत्तम मिश्रा ” के काय॔ व्यवहार से तो यह कहावत चरितार्थ होती नजर आती है झाबुआ जिले में मलेरिया ओर डेंगू का प्रकोप चरम पर है खासकर पेटलावद तहसील के ” बामनिया” में डेंगू अपने पैर पसार चुका है अभी तक बामनिया के तीन लोग इसका शिकार हो चुका है ओर स्वास्थ विभाग बिना सैंपल लिऐ ओर परीक्षण के बाहरी रिपोर्ट को अपनी सुविधा सें खारिज कर चुका है ।
स्वास्थ मंत्री ने नही किया ” सच का सामना ”
प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ” डा नरोत्तम मिश्रा ” से आज जब पेटलावद के हेलिपैड पर पत्रकारो ने पूछा कि इलाके मे खासकर बामनिया मे डेंगू पैर पसार कर रहा है आप क्या कर रहे है इस पर बामनिया मामले मे संज्ञान लेने की बजाय नरोत्तम मिश्रा एक ही रट लगाए रहे कि प्रदेश मे डेंगू से अभी तक कोई मौत नही हुई है ओर स्वास्थ विभाग का अमला अपना काम अच्छे से कर रहा है इसके अलावा जब पत्रकारो ने उन्हें जमीनी हकीकत बताने की कोशिश की तो वे तेजी से जानबूझकर निकल गये ।