क्षेत्र के पत्रकार हुए एकजुट प्रेस पर हमले की कि निंदा, सौपा ज्ञापन

0

मामला बहुचर्चित हनीट्रैप पर कार्यवाही के बजाय इंदौर के पत्रकार जीतू सोनी की आवाज दबाने की साजिश का

थान्दला ,
प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैंप मामले की सच्चाई जनता को दिखाने पर बौखलाये प्रशासन ने अवैधानिक तरीके से लोकस्वामी प्रेस व दफ्तर को सील करते हुए समाचार प्रकाशन पर पाबंदी लगा दी। उक्त घटनाक्रम लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार के समान होकर पत्रकारों की पत्रकारिता व उनकी स्वतंत्रता का हनन है। पत्रकारिता का हनन वर्तमान सरकार कर रही है एवं पत्रकारों की स्वतंत्रता छीन कर पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। थान्दला नगर व क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के समस्त पत्रकारों ने एकजुटता के साथ स्थानीय मामा बालेश्वर दयाल उद्यान में एक बैठक करते हुए इंदौर प्रशासन द्वारा की गई अवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए महामहिम राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री व जनसम्पर्क मंत्री के नाम एसडीएम जेएस बघेल को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए पत्रकारों का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कुंदन अरोड़ा ने कहा कि विगत दिनों बहु चर्चित हनीट्रैप मामले में आरोपियों के खिलाफ तथ्यात्मक जानकारी सप्रमाण प्रकाशित करने पर सारे मामले पर पर्दा डालने के प्रयास करते हुए इंदौर के दबंग पत्रकार लोकस्वामी के कार्यालय पर देर रात फर्जी कार्यवाही करते हुए प्रेस व कार्यालय को सील करने का कार्य कर जो कृत्य इंदौर प्रशासन ने किया वह निंदनीय है। हम सभी पत्रकार इसकी निंदा करते है। व मध्यप्रदेश शासन से यह मांग करते है कि इस मामले की निष्पक्षता से जाँच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। वही पत्रकार जीतू सोनी व उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए तथा हनीट्रैप से जुड़े सभी दोषी आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए। इसी के साथ पत्रकारों ने पत्रकार व मीडिया के खिलाफ साजिश के तहत फर्जी मुकदमे, दबाव व पत्रकारों के कार्य मे बाधा पहुँचाने वाले दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि उक्त ज्ञापन जल्द से जल्द सम्बंधित तक पहुँचाए जाए। एसडीएम ने सभी को इस सन्दर्भ में आश्वस्त किया गया।

यह रहे मौजूद …
आइसना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंदन अरोड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष चंदुप्रेमी, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष सुधीर शर्मा, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश अहिरवार, भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष आत्माराम शर्मा, राजेश वैद्य, धर्मेंद्र पंचाल, सिद्धार्थ कांकरिया, पवन नाहर ,मो. शाहिद खान, अविनाश गिरी, मनीष अहिरवार, कादर खान, माणकलाल जैन, कमलेश कुवाड़, हरीश पंचाल,दिनेश वैरागी, रजाक खान आदि ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करने वालों के खिलाफ लामबंद होकर थान्दला नगर के पत्रकारों ने एकता का परिचय दिया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.