आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
चंद्रशेखर आज़ाद नगर में बी आर सी शैलेन्द्र डावर ने ए पी सी अकादमिक ओर साथ प्रतिनिधि के सहयोग से विकासखंड अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधान ओर सी ए सी ओर बी ए सी की बैठक लेकर सभी शालाओ में दक्षता के स्तर में ट्रैकर के माध्यम से छात्रों के स्तर में सुधार किया जाए संबंधी आवश्यक निर्देश दिए संस्थाओ में वर्कबुक पर छात्रों से कार्य करवाकर उन्हें नियमित जांच की जाए एवम हैंडबुक के माध्यम से समूहवार अध्यापन कार्य करवाया जाए । साथ ही बुस्टर कार्यक्रम अंतर्गत नियमित रूप से 40-40 मिनिट प्रतिदिन 80 मिनट के कालखंड लिए जाकर 30 सितम्बर तक 100%दक्षता में छात्रों को दक्ष किया जाए ।साथ प्रतिनिधि रवि प्रकाश शर्मा ने वाल ऑफ फेम अंतर्गत समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों को छात्रों प्रतिभागी होने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए शालाओ में उक्त कार्यक्रम के संचालन नियमित रूप से किया जाए। ए पी सी अकादमिक विकास वामबोरकर ओर अन्नू श्रीवास्तव ओर मधुबाला शर्मा आदि ने ट्रेकर को समझांकर कठिन बिंदुओं पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हेतु निर्देशित किया । बी आर सी डावर ने बताया कि उक्त दक्षता उन्नयन कार्यक्रमो के निर्देशानुसार संचालन कर कठिनाइयों के निराकरण के लिए अकादमिक टीम की सहायता ली जाए । कार्यक्रम में सभी सी ए सी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एम आई एस कोर्डिनेटर ओ पी शर्मा ने किया आभार पहाड़ डावर ने माना
)