झाबुआ live ” political ” डेस्क ।
उपचुनाव की दहलीज पर खडा झाबुआ जिला भाजपा के सीएम शिवराजसिंह के फोकस पर है अगले सितंबर महीने की 6 ओर 10 तारीख को एक बार फिर शिवराज झाबुआ जिले के दौरे पर हो सकते है भाजपा सुत्र बताते है कि मुख्यमंत्री ” शिवराज सिंह” आगामी 6 तारीख को राणापुर ओर मेघनगर में अपने द्वारा पूर्व घोषित महाविद्यालयो का शुभारंभ करेगे । मेघनगर ओर राणापुर मे महाविद्यालयो मे पद भी स्वीकृत कर दिए गये है ओर हायर सेकंडरी स्कूलो के कुछ कक्ष महाविद्यालयो के लिऐ आवंटित कर दिये गये है अगले 15 सिंतबर से दोनो जगह विद्यार्थीयों के एडमीशन शुरु हो जायेगे ।
प्रधानमंत्री मोदी के आने की आहट —
आगामी 9 एंव 10 सितंबर को भाजपा के ” अनुसूचित जनजातीय मोर्चे की ” प्रांतीय कार्यकारणी” की झाबुआ मे बैठक होनी है ओर भाजपा की प्रदेश इकाई चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन सत्र मे 10 सितंबर को लाने का प्रयास कर रही है अगर मोदी आये तो ठीक है अन्यथा शिवराजसिंह चौहान के साथ कोई केंद्रीय भाजपा का बडा नेता समापन सत्र मे आयेंगे ओर उसी दिन ” स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया” की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे झाबुआ मे करेंगे ओर एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।
यह बोले जिम्मेदार —
” अभी प्रारंभिक चर्चा सुनी है लेकिन अभी तक कोई अधिकृत कार्यक्रम ना पीएम कार आया है ओर ना ही सीएम कार आया है — आबिद खान – एसपी झाबुआ
” अभी पीएम ओर सीएम के कार्यक्रम अधिकृत रुप से जारी नही हुऐ है लेकिन संभावना सीएम साहब की तो लगभग तय है लेकिन पीएम को लाने कायर प्रयास अनुसूचित जनजाति मोर्चा कायर है लेकिन अभी कुछ कहा नही जा सकता – शैलेष दुबे- जिलाध्यक्ष भाजपा “