उत्कृष्ट विद्यालय में मिले बांचे कार्यक्रम के तहत विधायक डावर ने बच्चों से किए प्रश्न*

0

फिरोज खान बबलु की ये खास रिपोर्ट

विधायक माधवसिह ङावर ने छात्र छात्राओं से पुछा की राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के रचियता कौन हैं? पूरे देश में स्वच्छता के लिए कौन -सा अभियान चलाया जा रहा हैं? अटलजी का देहावसान कब हुआ…? स्वच्छता को लेकर कोन सा अभियान चलाया जा रहा है?जैसे प्रश्न से विधायक डावर ने उत्कृष्ट विद्यालय में मिल बांचे कार्यक्रम तहत् अध्यापन के दौरान किए।  जिस पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तर दिए ।

*आपके बीच पहुचकर मुझे मेरा मार्गदर्शन देने का मौका मिला*

विधायक डावर ने मिल बांचे कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुवे अपने जीवन के कई अनुभव बताते हुवे अंग्रेजी शिक्षा का महत्व भी बताया । जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए संकल्प लेना जरूरी हैं। संकल्प से ही किसी भी कार्य में सफलता मिलती हैं । एक समय मे भी शिक्षक रह चुका हु ओर आप जेसे होनहार छात्र छात्राओं को पढा चुका हु । आज मिल बांचे कायॅकृम के दोरान फिर मुझे मोका मिला हे आपको मे अपना मार्गदर्शन दे सकू।

*विधायक के साथ यह रहे मौजूद

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, चंदूलाल जायसवाल, प्राचार्य सतीशसिंह, बीआरसी राजशेखर कुलकर्णी, प्रधान अध्यापक भारतसिंह अजनार, सेय्यदअनवर अली , वरिष्ठ शिक्षक सिराजुद्दीन शेख सहित विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे ।

कन्या उमावि में नपा अध्यक्ष निर्मला डावर ने.ली क्लास

“मिल बांचे कार्यक्रम’ के तहत् कन्या उमावि में नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने छात्राओं की कक्षा लेते हुवे सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न किए । उत्कृष्ट विद्यालय की ओर से हेमेंद्र गुप्ता ने माध्यमिक कक्षा की छात्राओं से क्षेत्र से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे विद्यार्थियों को कहानी सुनाई ।

ये थे विशेष रूप से उपस्थित

इस अवसर पर संस्था प्रभारी प्राचार्य जी के राठौड़, शिक्षक जीएस डावर, राजेंद्र बैरागी, सीएसी पंकज सोनी क्रांति डावर, केशरसिंह चंगोड़ व विद्यालयीन स्टाफ भी उपस्थित थे।

मिल बांचे कायॅकृम मे बरझर के ग्रामीण स्कुलो मे भी पहुचे कमॅचारी अधिकारीगण

चशे आजाद नगर की प्राथमिक शाला 243 व 44 मिङिल स्कुलो मे विभिन्न विभाग के कमॅचारी व अधिकारी मिल बांचे कायॅकृम मे स्कुल पहुचकर अपना अनुभव छात्र छात्राओं को बांटा । बरझर के झोराफलिया ईजीएस शाला मे क्षेत्रीय नमॅदा ग्रामीण बैंक के मैनेजर गोपाल चोहान पहूचे । जिन्होंने छात्र छात्राओं को कहानी सुनाई । साथ ही 2 से 20 तक पहाङे बोल कर सुनाये ओर याद करने को कहा । साथ ही चोहान ने स्कुल आने से पहले नहा धो कर कपङे साफ पहनकर आने की समझाईश दि । साथ ही छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन भी अपने हाथो परोसा । स्कुल शिक्षक शमीम बानो , शिक्षक अरविंदी ङावर व आगनवाङी सहायिका सुमित्रा बेन मोजुद थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.