क्या चुनावी चाबुक का शिकार होंगे एएसपी रचना भदोरिया & एसडीओपी आर सी भाकर ?

0

@ चंद्रभान सिंह भदोरिया – चीफ एडिटर

सितम्बर के अंतिम सप्ताह मे मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावों का एलान होना है यानी उसी दिन से आद॔श आचार संहिता लागू हो जायेगी । अब इसका असर झाबुआ पुलिस पर भी पडने जा रहा है फिलहाल निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार सब इंस्पेक्टर से लेकर एडिशनल एसपी तक जो अधिकारी विगत विधानसभा चुनाव 2013 मे अगर झाबुआ जिले मे तैनात थे ओर अभी फिर तैनात है या जिन्हे जिले मे 3 साल हो गये है उन सभी को अगले 30 जून तक जिले से बाहर भेजना है अभी हाल ही मे कुछ टीआई ओर सब इंस्पेक्टरो के तबादले हुए है ओर कुछ के ओर होने है लेकिन दो बडे अधिकारी भी इस नियम की चपेट मे आ रहे है। झाबुआ की एएससपी रचना भदोरिया ओर झाबुआ के वत॔मान एसडीओपी आर सी भाकर, दरअसल विगत विधानसभा चुनावों मे रचना भदोरिया झाबुआ की एसडीओपी थी ओर आर सी भाकर झाबुआ के टीआई थे .. यही वजह है कि अगले 30 जून के पहले दोनों का तबादला होना तय है झाबुआ एसडीओपी आर सी भाकर की जगह लेने डीएसपी ऐश्वर्य शास्त्री आ भी चुके है लेकिन फिलहाल उन्हे पेटलावद एसडीओपी का प्रभार देकर पेटलावद भेजा गया है क्योकि पेटलावद एसडीओपी स्वास्थ कारणों से मेडीकल अवकाश पर है ओर इधर अभी आर सी भाकर का तबादला आदेश भी नहीं आया है । सुत्र बताते है कि आर सी भाकर झाबुआ एसपी महेशच॔द्र जैन के पसंदीदा अफसर माने जाते है । उधर यह खबर भी आ रही है कि गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर यह राय मांगी है कि अगर कोई अधिकारी पिछले चुनाव मे जिले मे पदस्थ था ओर चुनाव बाद हट गया था ओर अभी कुछ महीने पहले ही उसकी पोस्टिंग संबधित जिले मे हुई है तो क्या ऐसे अफसरों को निर्वाचन आयोग के फरमान से मुक्त रखा जा सकता है ? इस पर आयोग के निर्देश का इंतज़ार किया जा रहा है अगर निर्देश गृह मंत्रालय की मंशानुसार आये तो एएसपी रचना भदोरिया ओर झाबुआ एसडीओपी आर सी भाकर झाबुआ मे बने रहेंगे अन्यथा जिले से बाहर भेजे जायेंगें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.