पिटोल से गुजरात से राज्य की बसों का हुआ संचालन, कष्टभंजन देव जाना हुआ क्षेत्रवासियों के लिए आसान

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल से गुजरात काम पर जाने वाले ग्रामीणों की सहूलियत के लिए झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल के प्रयासों के तहत आज पिटोल से सावरकुंडला गाड़ी का शुभारंभ हुआ। यह बस शाम 5 बजे पिटोल से प्रस्थान करेगी इन गाडिय़ों में जूनागढ़, जामनगर, राजकोट आदि जगहों के लिए गाड़ी प्रारंभ होगी
कष्टभंजन देव हनुमान मंदिर सहारनपुर गुजरात जाना हुआ आसान
सावरकुंडला गाड़ी चालू होने से कष्टभंजन देव हनुमानजी मंदिर पर पालनपुर यह गाड़ी रात्रि 12 बजे के आसपास पहुंचेगी जिन श्रद्धालुओं को सुबह मंगला आरती के दर्शन करना उनके लिए आसान होगा कष्टभंजन देव मंदिर पिटोल से भी आना जाना आसान हो गया। इस गाड़ी के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य शैलेश दुबे ने गाड़ी के ड्राइवर-कंडक्टर 1 सवारियों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस कार्यक्रम के अवसर पर पिटोल सरपंच काना गुंडिया, उपसरपंच दिनेश मेवाड़, भाजपा नेता महेंद्र सिंह ठाकुर, बबलू सकलेचा, नाना भाई, विक्रम नायक, जनपद सदस्य बलवान, विनोद गाबा सुमेर, मधु गौतम एवं पिटोल में गुजरात प्रांत के संचालन ऑफिस चलाने वाले संचालक गजेंद्र नायक भी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.