ढोल नगाड़ों के साथ निकली भगवान शिव की बारात, धुमधाम से मना श्री गणेश जन्मोत्सव

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल..
 
आलीराजपुर के असाडपुरा मे इन्द्राशन धाम मे आयोजित शिव महापूराण महोत्सव में आज भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह प्रसंग में सभी श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए शिवजी की बारात निकाली गई। बारात में नित्या तंवर को भगवान शिव के स्वरूप में सजाया गया साथ ही ब्रह्मा व सरस्वती के रुप मे इन्द्रजीत-मनीषा तंवर, विष्णु व लक्ष्मी के रुप मे प्रतीक-नेहा सोलंकी, श्रीकृष्ण व राधा के रूप में अर्पित-मनीषा वाघेला, इन्द्रदेव आशिष-पूजा वाघेला, ने रद मुनी के रुप में अल्पेश तंवर को श्रृगांरित करके भारी संख्या में भक्त गण बारात में सम्मिलित हुए। शिवजी की बारात जितेन्द्र सिंह तंवर एवं संध्या तंवर के घर से निकल कर इन्द्राशन धाम पहुंची जहां पार्वती माता के रुप मे श्रृगांरित अवनी तंवर के साथ विवाह संपन्न हुआ। कथा में उपस्थित श्रौताओ ने जी खोल के कन्यादान दिया। इस मंगल महोत्सव में शिवजी की बारात व विवाह का वास्तविक चित्रण प्रस्तुत किया। सभी भक्तों ने झुमते गाते हुए विवाह का आनंद लिया।
कथा के अगले प्रसंग श्री गणेश जन्मोत्सव मे श्रुत सुशील सोलंकी को गणेश और सांई तवर को कार्तिकेय भगवान बनाया गया। कार्यक्रम के यजमान सोलंकी परिवार व अन्य रिश्तेदारो द्वारा गरबा नृत्य करते हुए श्रीगणेश जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। अंत मे आरती करके महाप्रसादी का वितरण किया गया।
सम्पुर्ण आयोजन मे विश्वजीत तंवर, निकुंज सोलंकी, राजा सोलंकी, रजनीश सोलंकी, भावेश सोलंकी, अंकुश सोलंकी, कुलदीप पवांर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.