किसान हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी भाजपा जिलाध्यक्ष : मनोहर सेठिया

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
किसान सम्मान यात्रा के द्वारा हमारी सरकार की योजनाओं का विस्तार से विवरण देने आये है भाजपा सरकार द्वारा आपके दिए विश्वास पर खरा उतरते हुए प्रदेश के हर वर्ग के लिए योजना बनाई जिसका किसान मजदूर और महिलाओं के स्वावलंबी करने के लिए योजनाएं चला रखी है। उक्त उद्बोधन क्षेत्र के भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया किसान सम्मान यात्रा के सातवे दिन ग्राम झाबाडदरा किसान सम्मान यात्राओं को संबोधित करते ग्रामीणों को व्यक्त कर रहे थे। सेठिया ने सम्मान यात्रा में कहा कि जो पार्टी देश मे पचपन वर्षो के शासनकाल में देश प्रदेश का विकास नही कर सकी अब सत्ता से महरूम होकर किसानों को बरगलाने का काम कर रही है ऐसे तत्वों के बहकावे में आप नही आये भाजपा की नीतियों रीतियों पर विश्वास करो जो सरकार तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण कर विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता मिशन को पूरे देश ने स्वीकार कर सफल बनाया है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब हितग्राही महिलाओ को गैस कनेक्शन दिया और प्रधानमंत्री आवास आज हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है जिसका गांव गांव की जनता ने समर्थन किया है। सेठिया ने प्रदेश के मुख्यंमत्री शिवराज सिंह 14 वर्ष के कार्यकाल की तुलना कांग्रेस के पचपन साल से तुलना करने का आग्रह किया आज गांवों और शहरों की दशा और दिशा बदल गई है आप सभी की मेहनत स्वरूप आज मध्यप्रदेश को लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। आपकी मेहनत के स्वरूप कृषि कर्मण पुरस्कार मप्र सरकार को मिला इसलिए सरकार किसान सम्मान यात्रा के जरिये प्रगतिशील किसानों का सम्मान कर रही है। इस अवसर पर किसान सम्मान यात्रा में किसानों का माला और फूलों की बारिश कर सम्मान किया।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पुरुषोत्तम प्रजापत ने मुख्यमंत्री की असंगठित मजदूर योजना का ब्यौरा देते आग्रह किया के सभी पात्र हितग्राही अपना पंजीयन इस योजना मे कराये जिससे पात्र हितग्राही को 200 रुपए पर मासिक बिजली बालक बालिका कि शिक्षा पर सरकार का पूर्ण शिक्षा तक नि:शुल्क सहयोग गर्भवती श्रमिक महिला को पोषण आहार चार हजार प्रसव उपरांत 12 हजार 500 रुपए सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये दुर्घटना पर मृत्यु होने पर चार लाख रुपए परिवार की सहायता हर भूमिहीन श्रमिक को भूखण्ड व प्रधानमंत्री आवास में मकान दिए जाएंगे। हर पात्र हितग्राही स्वरोजगार योजना के तहत ऋण साइकिल रिक्शा चलाने वाले को ई रिक्शा हाथ ठेला चलाने वाले को ई लोडर का मालिक बनाने की पहल बैंक ऋण की सुविधा पांच प्रतिशत ब्याज अनुसार तीस हजार की सब्सिडी दी जावेगी आप सभी इस योजना में अपना पंजीयन कराकर मुख्यमंत्री द्वारा गरीबी मिटाने के लिये चलाई योजना का लाभ लेवे।किसान सम्मान यात्रा में शिवराज सिंह जी चौहान की विकासशील योजनाओ का विस्तार से विवरण भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, भाजपा के वरिष्ठ एवं पूर्व जिला मंत्री प्रवीण सुराणा, भाजपा के अजजा मोर्चा के श्यामा ताहेड भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री संजय भाभर, मदरानी मंडल के अध्यक्ष कमलेश मचार, मदरानी मंडल के महामंत्री राजेश किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पगलिया एवं झाबादरा के सरपंच किसान सम्मान यात्रा में किसानों के सम्मान में साफा व माला पहनाकर किसानों का सम्मान व फूलों की बारिश कर सम्मान किया। किसान सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री की नई योजना असंगठित मजदूर योजना के पंजीयन से संतुष्ट होकर ग्राम झाबादरा के सरपंच का माला पहनाकर स्वागत कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.