सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जुटे छात्र-छात्राएं व शहरवासी

0

लीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-

नानपुर में आज शासकीय कन्या हाई स्कूल में सूर्य नमस्कार सुबह 9.45 बजे किया गया। इस दौरान विशिष्ट व्यक्तियों का मंच पर आगमन हुआ और स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात आकाशवाणी सीधा प्रसारण वंदे मातरम् स्वामी विवेकानंद की वाणी मध्यप्रदेश गान मुख्यमंत्री का संदेश सूर्य नमस्कार व प्रणाम 10.45 को मध्य्प्रदेश है गीत गाया गया। आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम समापन हुआ जिसमें बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन रेडियो से सुना गया। इस अवसर पर शासकीय कन्या हाई सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य आईएस कनेश, एमएस चौहान, जीएस  सोलंकी, जगदीश, सीमा मोर्य, मुकाम कनेश ,भलसिंग चौहान, शकुंतला बघेल, रामेश्व वाणी, शेर सिंह सोलंकी, सुरेश कनेश, सुरेश चौहान, केलम सिंग मोर्य, ज्ञान सिंह तोमर, शांता मण्डलोई, मुकाम बघेल, राकेश चौहान, शंकर डावर, इंदरसिंह चौहान, जया चौहान, विक्रम चौहान, सावित्री चौहान, अशोक सर, भूपेंद्र जोशी,  चौहान, कैलाश चौहान, मंडलोई,  वाणी मैडम, चेतना भंवर, रावत मैडम, तोमर मैडम, बघेल मैडम एवं समस्त स्टाफ ने के साथ पत्रकार जितेंद्र वाणी, प्रदीप श्रीसागर, गजानन्द माली समेत कई जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं व नागरिकों ने सूर्य नमस्कार  कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रणायम किया। 

 
Leave A Reply

Your email address will not be published.