फिर झाबुआ आना टाल गये ” विश्वास सारंग “

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

कहते है झाबुआ/ अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनाये गये विश्वास सारंग को यह प्रभार रास नहीं आ रहा है तभी तो अनेक अवसर ऐसे आये है जब विश्वास सारंग ने अपना आना एन वक्त पर टाल दिया है आज भी विश्वास सारंग को झाबुआ मे उनकी सरकार के एक बडे दिव्यांग सम्मेलन मे आना था क्योकि भारत सरकार के प्रतिनिधि के रुप मे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत झाबुआ पहुंच भी गये है वे सीधे दिल्ली से पश्चिम एक्सप्रेस से मेघनगर सुबह साढ़े 5 बजे पहुंचे लेकिन विश्वास सारंग का कार्यक्रम एन वक्त पर रद्द हो गया जबकि राजनीतिक प्रोटोकॉल यह कहता है कि एक केंद्रीय मंत्री राज्य शाशन के महत्वपूर्ण आयोजन मे आ रहे है तो मध्यप्रदेश सरकार से एक मंत्री को आयोजन मे होना ही चाहिए थे पहले खुद मुख्यमंत्री के आने की चर्चाऐ थी लेकिन उसके बाद शाशन ने प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को झाबुआ जाने का निर्देश दिया था मगर अब झाबुआ ना आकर विश्वास सारंग एक तरह से केंद्रीय मंत्री का अपमान कर रहे है । वैसै भी मुख्यमंत्री के निर्देश है कि प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार के जिलों मे हर महीने जाये ओर रात्रि विश्राम करें ; संभव हो तो गांव मे रात्रि विश्राम करें अधिक से अधिक आम लोगों ओर कार्यकर्ताओ से मिले । मगर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग इस निर्देश का भी पालन नहीं कर रहे है जानकार बता रहे है कि विश्वास सारंग को भोपाल के आसपास के किसी जिले का प्रभारी बनने मे रुची थी ना कि भोपाल से 400 किमी दूर वाले जिलों मे शायद यही वजह है कि वे झाबुआ/ अलीराजपुर के दोरो की उपेक्षा कर मुख्यमंत्री ओर पार्टी संगठन को संकेत दे रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.