एक शख्स की शिकायत पर हिला ” आबकारी” का अमला

0

झाबुआ Live के लिए ” मेघनगर” से ” भूपेंद्र बरमंडलिया” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।IMG-20160801-WA0189झाबुआ जिले के ” मेघनगर” मे एक शख्स ने मेघनगर के देशी शराब के ठेके से खरीदी गयी 4 क्वाटर देशी शराब मे कचरा होने का आरोप लगाया ओर खुद को उस शराब के पीने के बाद दस्त लगने की शिकायत की जिसके बाद हडकंप मच गया क्योकि प्रशाशन ने एहतियात के तोर पर आबकारी की टीम भेजी ओर मामले की जांचकर पंचनामा बनाया । आबकारी विभाग के पंचनामे में घटनाक्रम का उल्लेख किया गया है । झाबुआ लाइव को ” शिकायत करने वाले ” फोजी” ढाबा संचालक देवेंद्र भानपुरिया ने बताया कि उसे एक क्वाटर पीने के बाद दस्त लगे तो उसने बोतल मे लगे कस्टमर केयर नंबर पर फोन लगाया तो कहा गया कि यहां फोन लगाने का अधिकार ही नही है । इस संबध मे प्रभारी कलेक्टर ” अनुराग चोधरी” ने जबरदस्त सजगता दिखाई ओर आबकारी सहित प्रशाशन के अमले को सक्रिय कर दिया । भले ही मामले कमजोर निकाला लेकिन कलेक्टर की सक्रियता ऐसी ही होनी चाहिए थी क्योकि अगर खराब माल होता तो ओर भी लोग शिकार हो सकते थे । श्री चोधरी ने बताया कि मामले मे सारी जांच कर ली है माल मे खराबी नही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.