राष्ट्रीय पाक्षिक समाचार पत्र का किया अवलोकन

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
रतलाम की पावन धरा पर विरजित राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जयन्तसेन सूरीश्वर मसा के पावन सानिध्य में मप्र के चीफ ब्यूरो योगेन्द्र नाहर झाबुआ, एवं झाबुआ के चीफ ब्यूरो चीफ मनीष कुमट झकनावदा ने पूज्यश्री को पाक्षिक पत्रिका का अवलोकन करवाया। पूज्यश्री नेे आर्षिवचन देते हुए कहा ऐसे ही समाजसेवा अग्रसर रहो अंहिसा क्रान्ति की टीम नें चार्तुमास लाभार्थी के सुपुत्र का सम्मान पत्र भेट कर बहुमान किया। वहा उपस्थित मप्र शासन के उर्जा मंत्री पारस जैन एंव चार्तुमास लाभार्थी कश्यप के सुपुत्र सिद्धार्थ कश्यप रतलाम ने योगेन्द्र नाहर एंव मनीष कुमट को अपनी उत्कृष्ट पत्रकारिता को देखकर सम्मान स्वरूप प्रशंसा पत्र भेंट किया। अंहिसा क्रान्ति के झाबुआ जिले के चीफ ब्यूरो मनीष कुमट को अपनी कार्य शैली को देखते हुए राष्ट्रीय पा़िक्षक पत्रिका के संपादक मुकेश नाहर जोधपुर द्वारा सह संपादक घोषित किया गया वह किसी कारण से नहीं आ पाए लेकिन पारसजी जैन ऊर्जा मंत्री एंव कष्यप के सुपुत्र सिद्धार्थ द्वारा मंच से घोषणा करते हुए सम्मानित किया गया। वही उपस्थित क्षैत्र के सभी पत्रकार अंकित मुणत महिदपुर, सुभम चौरडिया म.रोड, शुभम उज्जैन, ऋषभ बाफना लाबरिया, रितेश जैन सेरपुर, गौरव तातेड जावरा, आर्दष संारंगी, संजयपाटन आलोट का भी ऊर्जामंत्री पारस ने प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया व समाज के प्रति हमेशा अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान की। मनीष कुमट के सहसम्पादक बबने पर नगर के कल्याणजी भांगु, कान्तिलालजी कोटडिया, जितेन्द्र राठौड, राजेश कांसवा, राधेश्याम देवडा, संजय व्यास, विकास जोशी, हरीश राठौड आदि पत्रकारों ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.