बुडा अमरनाथ यात्रा को लेकर बैठक विहिप

0

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से एमके गोयल की रिपोर्ट-
रूपाखेडा में स्थानीय राम मन्दिर पर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रखड की राणापुर बैठक आयोजन की गई जिसमें में प्रथम ओमकार गुजन से साथ बैठक की शुरुआत हुई। अमरनाथ यात्रा प्रारम होगी जिसमें राणापुर के ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता जाने को लेकर बैठक ली गई, जिसमें आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। 9 अगस्त से बूढ़ा अमरनाथ यात्रा प्रारभ होगी। कार्यकर्ता शामिल होंगे और 10 से 16 अगस्त तक अखंड भारत संकल्प दिवस प्रत्येक प्रखंड स्तर व गामीण समिति स्तर पर मनाया जाएगा। रानापुर प्रखंड पदाधिकारियों को प्रखंड द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिला झाबुआ संगठन मंत्री संजय पाठक प्रत्येक ग्राम के समिति को लेकर समिति बनाई। उस वक्त संगठन मंत्री संजय पाठक प्रत्येक कार्यकर्ता को यह आह्वान किया की बुड़ा अमरनाथ यात्रा जाने को कहा की उसवक्त प्रखड के द्वारा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बैठक लिए ग्रामीण अंचल में धर्म के प्रति जागृति लाना है, विहिप के द्वारा खंड समिति बनाई गई । बैठक में उपस्थित मुकेश मेड़ा प्रखंड मंत्री मुकेश परमार प्रखंड गौरक्षक मंगलसिंह परमार, संयोजक राकेश परमार सह मंत्री, जगलसिंह परमार, पप्पू मेड़ा मौजूद थे। जिला संगठन मंत्री संजय पाठक ने खंड कार्यकारणी की घोषणा की, कार्यकारिणी में बन खंड अध्यक्ष सुनील सोलंकी, मांडली नाथू सुबोध संयोजक राकेश डामोर अध्यक्ष कंजवानी से दरयासिंह परमार बनाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.