झाबुआ Live के लिऐ राणापुर से मयंक गोयल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
दर्दनाक मौत
सेमलिया बस बाइक सवार को मारी टक्कर मोके पर मौत झाबुआ लाइव के लिए मयंक गोयल की रिपोर्ट शनिवार को जुनागाव निवासी सतीश रतन राणापुर हॉट बाजार में हॉट करने आया तालाब किनारे बने रास्ते नगर परिषद् के पास अपनी बाइक से gj13,j,490 से बस स्टैंड जा रहा था तभी सेमलिया बस बस स्टैंड से आरही थी दोनों में टक्कर हो गई सतीश को सर में गहरी चोट आने मोके पर मौत हो गई। ज्यादा खून बहने के कारण मोत हो गई सूचना मिलते पुलिस मोके पर पहुची पंचनामा बनाया ।।