नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
अब से कुछ देर पहले झाबुआ के जेल बगीचे के समीप वाले पुलिए पर तेज गति से आ रहा एक चार पहिया वाहन क्रमांक MP 09 CP 1308 अनियंत्रित होकर पलट गया, वाहन की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पलटने के साथ ही जिस दिशा में गाड़ी जा रही थी उसकी दूसरी दिशा में मूड गई, गाड़ी शहर के भोज मार्ग में निवासरत लाला सोनी की बताई जा रही है, फिलहाल हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, बताया जा रहा है, कि वाहन में 4 किशोर सवार थे, दो को मामूली चोट आई है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
