विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
ग्राम बड़ी खट्टाली भाजपा मण्डल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन के रूप मे धूम धाम से भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा एवं ग्रामीणओ द्वारा मनाया गया इस अवसर पर जिला पंचायत ले पूर्व सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता इंदरसिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम मे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मुलेश बघेल पूर्व सरपंच भावसिंह डूडवे ग्राम के पटेल रामसिंह मसनी के पूर्व सरपंच भेरुसिंह मसनी के सरपंच भारतसिंह दुदलवाट के सरपंच कमलसिंह मुकेश राठौड़, ललित राठौड़, प्रहलाद लड्ढा, जयेश मलानी, विजय मालवी, दिनेश वागदी, सुनील मौर्य, दिनेश घटवानी सहित ग्राम पलासदा, घटवानी, दुदलवाट, मसनी के ग्रामीण उपस्थित थे l
