थांदला। फ्लॉवर लेट हायर सेकंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का वार्षिकोत्सव “प्रयाण” उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं बेहतरीन लाइटिंग एवं एलईडी स्क्रीन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। समारोह के मुख्य अतिथि थांदला विधायक विरसिंह भूरिया एवम् जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाबोर एवम् विशेष अतिथि जसवंत भाबॉर एवम् झाबुआ डायसिस के सेक्रेटरी फादर सिल्वेस्टर मेडा रहे,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी ने की । अतिथियों को बच्चों द्वारा स्कूली बेंड से समारोह स्थल तक लाया गया । जहां आरती तिलक द्वारा स्वागत किया गया । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह को प्रारंभ किया गया। फ्लॉवर लेट हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रबंधक फादर जॉर्ज बेबी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि विरसिंग भूरिया ने कहा यहां जो कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए जा रहे हैं बहुत ही उच्च कोटि के है। सभी स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी ने की । अतिथियों को बच्चों द्वारा स्कूली बेंड से समारोह स्थल तक लाया गया । जहां आरती तिलक द्वारा स्वागत किया गया । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह को प्रारंभ किया गया। फ्लॉवर लेट हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रबंधक फादर जॉर्ज बेबी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि विरसिंग भूरिया ने कहा यहां जो कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए जा रहे हैं बहुत ही उच्च कोटि के है। सभी स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र हैं।