गायत्री परिवार सोंडवा की तहसील संयुक्त समन्वय समिति का पुनर्गठन किया गया

0

प्रेम न्यूज एजेंसी/छकतला
गायत्री परिवार सोंडवा की संयुक्त समन्वय समिति का पुनर्गठन किया।इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक श्री संतोष जी वर्मा,जगदीश राठौड़(मुख्य ट्रस्टी अलीराजपुर),R.S.गवले(ट्रस्टी सदस्य अलीराजपुर), आदि की उपस्थिति में गायत्री परिवार सोंडवा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपे गए,उसमे श्री राम लाल तोमर को तहसील संयोजक, श्री इंग्लेश तोमर को तहसील सह संयोजक,का दायित्व सौंपा गया।साधना आंदोलन के प्रभारी श्री सुरजान सोलंकी(टेमला),शिक्षा एवं बाल संस्कार शाला आंदोलन श्री देवीसिंह चौहान (कुंडवाट), स्वास्थ्य एवं स्वच्छता आंदोलन श्री रमेश निंग्वाल (मोराजी), पर्यावरण एवं वृक्ष गंगा अभियान श्री कृष्णा सोलंकी(टेमला), नारी जागरण आंदोलन श्री मती पाचली बाई(लोड़नी),व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन अभियान श्री कमलसिंह सोलंकी(सिरखडी), स्वावलंबन आंदोलन श्री छगन सिंह सस्तीया(साकड़ी),प्रज्ञा मंडल संयोजक श्री राधेश्याम मोरी(मधुपलवी),महिला मंडल श्रीमती ईमन तोमर(अचपई ),युवा जोड़ो अभियान श्री लालसिंह डोड़वा (मोराजी),भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा श्री रविन्द्र जमरा(बीछोली),युग साहित्य विस्तार पत्रिका संयोजक श्री आकाश डोड़वा (लोडनी), आओ गढ़े संस्कार वान पीढ़ी(पुंसवन)श्रीमती अनीता राठौड़(छकतला),ओर श्री मती कपिला प्रभु भयडीया(सोंडवा), समिति में 5 सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल किए गए को चारो ओर से है, श्री पूरनसिंह सस्तीया(बुरमा), श्री नुरपसिंह(मुंडला),श्री अवल्सिंह वास्केल (अट्ठा),श्री नटू डावर (कालीबेल),श्री प्रभु भयडीया(बडदली)।गोष्ठी का संचालन श्री देवेंद्रसिंह भयडीया,युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने किया।गोष्ठी में सोंडवा तहसील की प्रगति रिपोर्ट ओर संक्षिप्त उद्बोधन श्री इंग्लेश तोमर ने दिया।अंत में आभार प्रदर्शन, शांति पाठ ओर स्वलपाहर के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।
यह जानकारी श्री इंग्लेश तोमर, तहसील सह संयोजक ने बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.