गोपाल राठोड़ @ कट्ठीवाड़ा
कट्ठीवाड़ा की अंशुल विद्या मंदिर के संचालक हर्ष शर्मा ने आज दोपहर फेसबुक पर Live आकर कथित सुसाइड नोट वीडियो जारी किया और थोडी ही देर बाद गुजरात के बोडेली स्थित नर्मदा नहर में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने मौके पर रोकने का प्रयास किया लेकिन नहीं रोक पाये..गहरी नर्मदा नहर में अब हर्ष शर्मा की तलाश का अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि हर्ष शर्मा विवाहित है और एक बेटा भी है आज ही हर्ष का जन्मदिन भी बताया जा रहा है।


