सिराज भाई बंगड़वाला, पारा
नये वर्ष में सीजन की पहली फसल के गेंहू का श्री गणेश आज जिला मुख्यालय के ग्राम पारा में किया गया। बताया गया कि आज दिनांक 12 जनवरी को रबी फसल की पहली सीजन के गेहूं ओकार मावी हिडी बड़ी जो कि अपनी पहली सीजन की पहली फसल गेंहू 5 क्विंटल लेकर आज गुरुवार को पारा हाट बाजार में लेकर गए थे जहाँ पर लखपुरा स्थित मिल पर ले गए जहाँ पर मधुकर ट्रेडर्स के व्यापारी सिद्धार्थ तलेसरा एवं दलाल सौरभ कोठारी ने 3006 रुपये क्विंटल में लिया।
