विद्यार्थी परीक्षा के प्रति सजग रहें  शिक्षा से ही विकास संभव है: विधायक भूरिया

0

मेघनगर@लोहित झामर

मेघनगर । समृदामाईन रॉक फास्फेट लिमिटेड कैंप द्वारा द्वारा विधायक वीरसिंह भूरिया ने स्कूली बच्चों को कापियां वितरित की। विधायक भूरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के प्रति सजग रहें  शिक्षा से ही विकास संभव है। नियमित विद्यालय आए व अनुशासन का पालन कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो। 

थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया इन दिनों स्कूली विद्यार्थियों के शेक्षणिक विकास के लिए विधायक अब अपने गृह क्षेत्र में सजग है। नियमित भ्रमण कर स्कूली बच्चों के हाल व पढ़ाई गुणवत्ता हेतु महत्वपूर्ण टिप्स भी दे रहे हैं। विधायक  वीर सिंह भूरिया ने मांडली हायर सेकंडरी स्कूल में समृददा खनिज माइनस के सौजन्य से सभी विद्यार्थियों को कक्षा छह से बारह तक छः छः कापियां सेट प्रति विद्यार्थियों को वितरित की ‌। इस अवसर पर अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा खदान के राक फास्फेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर ने शिक्षा व स्वास्थ विकास की बात कहते हुए शिक्षा को विकास की रीढ़ बताया। भु वैज्ञानिक सुक्षात निकम ने विद्यार्थियों के सहयोग की बात कहते हुए उन्हें व्यसन मुक्त रहने की बात भी कही ‌ । 

इस आयोजन में जगदीश भाई  सुपरवाइजर योगेश बोरसे प्रशान्त देसले युवराज चोधरी केलकुआ के दिनेश भूरिय शाला प्रबंधन समिति अधयज्ञ विश्वास भुरिया आदि उपस्थित थें। विधायक भेरिया व माइनस के अधिकारियों ने राक फास्फेट माइनिंग लिमेटेड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूल प्राथमिक स्कूल मांडली कचरदरा, तितरिय, धनपुरा, केलकुआ तोमडिय के मुनिया फलिया कचरदरा आदि स्कूलों के बच्चों को अभ्यास पुस्तिका वितरित की। कापियां पाकर बच्चों में अपूर्व उत्साह है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निसार पठान ने आभार प्राचार्य सुजान सिंह हरवाल ने माना। माइनस लिमेटेड समृदा के शिक्षा समर्थित उक्त प्रयास की क्षेत्र वासी सराहना कर रहे हैं। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.