अतिथि शिक्षकों ने सांसद को मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर शहरों कस्बों में अपनी मांगों को लेकर अपना हक मांगने के लिए आये दिनों शासन प्रशासन को धरने ज्ञापन देते आये है। ऐसे ही आज चशे आज़ाद नगर भाबरा के दौर पर क्षैत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर के रिंगौल के एक कार्यक्रम के दौरान अतिथि ब्लाक अध्यक्ष सहित अतिथि शिक्षको ने सांसद गुमान सिंह डामोर को ज्ञापन देकर शासन को अतिथि शिक्षकों को 12 सालों से सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात कही । जिसका सांसद डामोर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही डामोर से कहा की जो अतिथि 5-10 सालो से अतिथि शिक्षकों को भेदभाव पुलक हटा दिया गया है । ऐसे अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में रिक्त पढ़ी स्कूलों में वापस जल्द नियुक्ति दी जा जाने की बात कही अन्यथा संगठन को आन्दोलन पर उतरने को मजबूर होना होगा  इस अवसर पर जिला प्रभारी प्रताप डामोर, ब्लाक अध्यक्ष अल्केश सोलंकी, भारत गोहिल, शैलेन्द्र मावी, गलाल मावी, नानजी कोचरा, रूपसिंह बामनीया आदि विशेष रूप से मोजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.