आज से झकनावदा मे नेशनल वॉलीबाल टूर्नामेंट का आगाज

0

झाबुआ लाइव के लिऐ ” झकनावदा” से जितेंद्र राठौड

IMG-20160122-WA0024

सांवरिया क्लब झकनावदा के तत्वाधान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया करेगी उद्घाटन  कार्यक्रम में अतिथि के रुप में ccb के प्रबंधक मनोज जी शुक्ला नर्मदा झाबुआ बंक प्रबंधक पवन जी श्रीवास्तव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  झकनावदा डॉक्टर एमएलचोपड़ा बतोर अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे कार्यक्रम को सुरक्षित प्रदीप सिंह तारखेड़ी और अध्यक्ष मनोज सिंह सेमलिया ने बताया टूर्नामेंट में प्रथम दिन मध्यप्रदेश कि टीमे हिस्सा लेगी.

बॉलीबाल टूर्नामेंट में दिल्ली मालेगांव गंगानगर सहित 4 राज्यों की 9टीमे भाग ले रही है .टूर्नामेंट में अजमल क्लबमालेगांव .पुणे स्पोर्ट्स क्लब नासिक स्पोर्ट्स क्लब राणा प्रताप प्रतापगढ़ आईसर ट्रेक्टर फरीदाबाद निमाड़ी स्पोर्ट्स क्लब खरगौन mth इंदौर पंचाल क्लब गुजरात आदर्शक्लब जोबट सावेर पारा झाबुआ भगोर कल्याणपुरा सहित अन्य टीमें भाग लेगी .

कार्यक्रम का समापन रविवार रात 10:00 बजे होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में डॉ विक्रांत भूरिया रहेंगे .टूर्नामेंट में प्रथम इनाम 11111 रु श्री राम जी शर्मा जितेंद्र चौधरी की ओर से दिया जाएगा दितिय पुरस्कार कुंवर भूपेंद्र सिंह सेमलिया एवं संजय कोठारी की ओर से 7777  रूपयेतृतियपुरस्कार जितेंद्र कुमार रतनलाल जी राठौड़ की ओर से .चतुर्थ पुरस्कार राजेश कुमार धनराज जी कांसवा की ओर से 4444 रुपए हैसेमीफाइनल और फाइनल के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ठाकुर साहबपरिश्रित सिंह झकनावदा की ओर से 1111 रुपए और मैन ऑफ द सीरीज ठाकुर साहब जगपाल सिंह की ओर से 1111 रुपए दिए जाएंगे .कार्यक्रम में मुख्य परामर्शदाता के रूप मेंसमाज सेवी बृजेश जी चुन्नू शर्मा राजेश जी गोतम चंद्रभान सिंह जी भदोरिया गोपाल जी नेमा  लाखन जी सोलंकी पुष्प करण जी सोनी राजेंद्र जी कांसवा झाबुआ मार्गदर्शन देंगे .

क्षेत्र में पहली बार हो रहे शूटिंग बॉल टूर्नामेंट कोलेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह है कमेटी के सदस्यों ने शूटिंग बॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपील की है प्रदीप सिंह तारखेड़ी और अध्यक्ष मनोज सिंह सेमलिया ने बताया टूर्नामेंट में प्रथम दिन मध्यप्रदेश कि टीमे हिस्सा लेगी.

बॉलीबाल टूर्नामेंट में दिल्ली मालेगांव गंगानगर सहित 4 राज्यों की 9टीमे भाग ले रही है .टूर्नामेंट में अजमल क्लबमालेगांव .पुणे स्पोर्ट्स क्लब नासिक स्पोर्ट्स क्लब राणा प्रताप प्रतापगढ़ आईसर ट्रेक्टर फरीदाबाद निमाड़ी स्पोर्ट्स क्लब खरगौन mth इंदौर पंचाल क्लब गुजरात आदर्शक्लब जोबट सावेर पारा झाबुआ भगोर कल्याणपुरा सहित अन्य टीमें भाग लेगी .

कार्यक्रम का समापन रविवार रात 10:00 बजे होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में डॉ विक्रांत भूरिया रहेंगे .टूर्नामेंट में प्रथम इनाम 11111 रु श्री राम जी शर्मा जितेंद्र चौधरी की ओर से दिया जाएगा दितिय पुरस्कार कुंवर भूपेंद्र सिंह सेमलिया एवं संजय कोठारी की ओर से 7777  रूपयेतृतियपुरस्कार जितेंद्र कुमार रतनलाल जी राठौड़ की ओर से .चतुर्थ पुरस्कार राजेश कुमार धनराज जी कांसवा की ओर से 4444 रुपए हैसेमीफाइनल और फाइनल के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ठाकुर साहबपरिश्रित सिंह झकनावदा की ओर से 1111 रुपए और मैन ऑफ द सीरीज ठाकुर साहब जगपाल सिंह की ओर से 1111 रुपए दिए जाएंगे .कार्यक्रम में मुख्य परामर्शदाता के रूप मेंसमाज सेवी बृजेश जी चुन्नू शर्मा राजेश जी गोतम चंद्रभान सिंह जी भदोरिया गोपाल जी नेमा  लाखन जी सोलंकी पुष्प करण जी सोनी राजेंद्र जी कांसवा झाबुआ मार्गदर्शन देंगे .

क्षेत्र में पहली बार हो रहे शूटिंग बॉल टूर्नामेंट कोलेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह है कमेटी के सदस्यों ने शूटिंग बॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपील की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.