विधायक रावत ने मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया

0

विजय मालवी @ बड़ी खट्टाली
जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने इस प्रतिनिधि को चर्चा करते हुए बताया की उन्होंने बुधवार को भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चोहान से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया एवं निराकरण की विशेष पहल की इस अवसर पर आपके साथ विशाल रावत भी उपस्थित थे| रावत ने मुख्यमंत्री को बताया की उन्होंने उपचुनाव के दोरान जगह जगह विद्युत डीपीया एवं बड़े बड़े ट्रांसफारमर लगाने का वादा किया था| इस हेतु  रावत ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान को दिया साथ हाई जोबट विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ एवं क़ानून व्यवस्था के सम्बंध में भी मुखमंत्रि को अवगत कराया|

विधायक  रावत ने मुख्य मंत्री से पहल की की अलिराजपुर ज़िले में विभिन्न विभागों में रिक्त पदो की शीघ्र हाई पूर्ति की जावे आपने मुख्यमंत्री को बताया की ज़िला पंचायत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा स्वास्थ विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में अनेक जगह रिक्त पद हे जिसकी शीघ्र हाई पूर्ति की जावे मुख्य मंत्री ने विधायक रावत को आश्वासन दिया कि आपने द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर शीघ्र ही विभिन्न विभागों को निराकरण हेतु भेजे जा रहे है| क्षेत्रीय विधायक रावत ने ज़िले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाऊ से भोपाल में भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं शीघ्र ही निराकरण की विशेष पहल की साथ ही शीघ्र ही जोबट विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया| रावत ने प्रभारी मंत्री से विशेष आग्रह किया की जोबट विधानसभा क्षेत्र में जो जो कार्य स्वीकृत हे उनका अति शीघ्र भूमि पूजन करे साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ , शिक्षा , पेयजल एवं विद्युत की महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया| रावत ने प्रभारी मंत्री से विशेष आग्रह किया की जोबट विधानसभा क्षेत्र में विद्युत की महत्वपूर्ण समस्या हे |

इस हेतु पूरे विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र हि मुख्यमंत्री जी से पहल कर सो नवीन विद्युत डीपीया स्वीकृत कर लगवाई जावे विधायक श्रीमती रावत ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भेंट कर जोबट क्षेत्र में अधिक अधिक नवीन तालाब स्वीकृत करने के प्रस्ताव प्रेषित किए एवं आग्रह किया की मेरे द्वारा पूर्व में जो प्रस्ताव आपको प्रेषित किए थे| उनके स्वीकृति आदेश शीघ्र हाई जारी करे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने विधायक रावत एवं विशाल रावत को आसवासन दिया की शीघ्र हाई जोबट विधानसभा क्षेत्र का वे स्वयं भ्रमण करेंगे एवं जहाँ जहाँ तालाबों की महत्वपूर्ण माँग होगी उन्हें वही पर स्वीकृत करेंगे| विधायक  रावत ने प्रदेश की आदिम जाती कल्याण मंत्री मीना सिंह से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं चतुर्थ श्रेणि , तृतीय श्रेणी कर्मचारिया का समय पर वेतन नहि मिलने के सम्बंध में अवगत कराया विधायक  रावत ने जोबट क्षेत्र की स्कूलों व क्षात्रवासो व आश्रमों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं निराकरण की पहल की|

साथ ही मंत्री को अवगत कराया की उनके विधानसभा क्षेत्र में अनेक जगह प्राचार्यों के रिक्त पद पड़े है| साथ हाई कही जगह स्टाफ़ की भारी कमी हे जिस से पड़ाई में काफ़ी असुविधा उत्पन्न होती हे इस ओर तत्काल ध्यान देने की पहल की विधायक  रावत ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र में अनेक जगह ग्रामीण अंचलो में नवीन सड़क बनवाने के प्रस्ताव प्रेषित किए| साथ ही जोबट से नानपुर मार्ग के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने जोबट नानपुर मार्ग पर विभिन्न पुल पुलिया शीघ्र बनवाने साथ ही टांडा से कठठीवाडा मार्ग जिसका कार्य धीमी गति से चल रहा हे शीघ्र ही कार्य पूर्ण करवाने की पहल की साथ ही क्षेत्र में अनेक नवीन रोड बनवाने के प्रस्ताव प्रेषित किए क्षेत्रीय विधायक रावत ने कृषि मंत्री कमल पटेल से भेंट कर जोबट विधानसभा क्षेत्र में कृषि सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवं निराकरण की पहल की साथ ही कृषि उपज मंडी जोबट में रिक्त मंडी सचिव के पद को शीघ्र हाई भरने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया |

विधायक रावत ने जोबट कृषि उपज मंडी एवं भाबरा उपमंडी की समस्याओं से अवगत कराया एवं निराकरण की पहल की विधायक रावत ने इस प्रतिनिधि को बताया की उन्होंने भोपाल में गृह सचिव डॉक्टर राजेश राज़ोरा एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से भेंट कर ज़िले में क़ानून व्यवस्था एवं पुलिस विभाग में रिक्त पदो की शीघ्र पूर्ति की पहल की साथ ही लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से भेंट कर उन्हें अलिराजपुर ज़िले में आने का निमंत्रण दिया एवं रोड़ों के प्रस्ताव प्रेषित किए| रावत ने गृह सचिव डॉक्टर राजेश राज़ोरा से भेंट कर उन्हें भी अलिराजपुर ज़िले में आने का निमंत्रण दिया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.