वन स्टॉप सेंटर की हेल्पलाइन 181 का प्रचार प्रसार

0

अशोक बलसोरा @झाबुआ

वन स्टॉप सेंटर के घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिला हेल्पलाइन 181 का प्रचार प्रसार हेतु हाई सेकेंडरी स्कूल तलावली में रैली निकाली ओर बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य ओर सेवाये( स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सहायता,परामर्श,कानूनी सहायता, आश्रय सहायता,आपातकालीन सहायता) के बारे में वन स्टॉप सेंटर झाबुआ की काउंसलर रानू राठौर ओर सोनम बामनिया द्वारा सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओ के बारे में बताया गया वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक
लीला परमार मेडम द्वारा महिलाओं के अधिकार और घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में निशुल्क सेवाये दी जा रही को विस्तार पूर्वक समझाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.