विधायक वालसिंह मेड़ा ने किया गणेश प्रतिमाओं का वितरण

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया

 विधायक वालसिंह मैड़़ा द्वारा आज रायपुरिया में गणेशजी की मूर्ति वितरण की गई । आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कई ग्रामीण जन गणपति बाबा की मूर्ति ले गए तक चलने वाले गणेश उत्सव पर्व की शुरुआत आज 2 सितंबर से हो गई है। जिसका इंतजार ग्रामीण जन बेसब्री से कर रहे थे सुबह से ही रायपुरिया नगर के बाजार में गणपति बप्पा की मूर्ति की खरीदारी करने के लिए आसपास के ग्रामीण जन पहुंचे पांडाल बनकर तैयार हो गए शुभ मुहूर्त में पंडित द्वारा बप्पा के मंत्रोचार कर मूर्ति को स्थापित कराई गई। रायपुरिया में करीबन 10 से 15 जगह पर सार्वजनिक मित्र मंडल द्वारा मूर्ति की स्थापना की गई । गणपति बप्पा की मूर्ति लेने के लिए कोई अपनी दोपहिया वाहन तो कोई फोर व्हीलर वाहन से बप्पा को ले जा रहे थे अंचल में बड़ी प्रतिमा की मांग बढ़ गई है तथा बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मित्र मंडल अपने अपने तरीके से साज सज्जा कर रहे हैं व 10 दिनों तक बप्पा की सुबह शाम आरती करने में मगन हो जाएंगे। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हर मित्र मंडल कुछ अलग ही करने में जुड़ गए हैं । गणपति बप्पा के जयकारों के साथ स्थापित हुए गणपति बप्पा मोरिया चार लड्डू चोरिया एक लड्डू टूट गया गणपति बप्पा रुठ गए मोतीचूर के लड्डू की मांग बढ़ गई है हर कोई बाबा को खुश करने के लिए लड्डू की प्रसादी चढ़ाने के लिए ले जा रहे थे।

)