गुणवत्ताविहीन बने रोड निर्माण की खुली पोल, 7 माह में रोड हुआ गिट्टी में तब्दील

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
रायपुरिया बायपास मार्ग हुआ गड्ढे में तब्दील 7 माह पूर्व में मार्ग को नवीनीकरण किया गया था, लेकिन गुणवत्ताविहीन निर्माण किए इस रोड पर अब वह वापस गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिस वजह से राहगीर हो रहे हैं। परेशान करीबन 40 से 45 लाख में लोक निर्माण विभाग ने डेढ़ किलो मीटर मार्ग का निर्माण कराया गया था लेकिन अब वापस वैसे ही स्थिति में आता जा रहा है इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बढ़ती जा रही है क्योंकि ट्राफिक बायपास पर होकर निकलता है। साइड पट्टी क्षतिग्रस्त होती जा रही है विभाग द्वारा ठेकेदार से काम करवाया गया था मार्ग पर बने हुए पुल पर गड्ढे होते जा रहे हैं। समय रहते अगर विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो जो सड़क पर डामरीकरण दिखाई दे रहा है वह भी पूरी तरह उखड़ जाएगा और रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों से होने से पानी रोको अभियान को सार्थक कर रहा है। इस पर पूर्व जनपद सदस्य नानालाल पाटीदार ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि 7 माह में इतनी जल्दी सड़क खराब हो जाएगी यह नहीं सोचा था। बायपास मार्ग काफी उपयोगी हो गया है, क्योंकि गुजरात की ओर जाने वाले वाहन बायपास मार्ग से ही निकलते हैं भारी भरकम वाहनों की आवाजाही दिन रात लगी रहती व मार्ग निजी टेलीफोन कंपनी वाले क्षतिग्रस्त कर रहे हैं वह भी अपनी पाइप लाइन डालने के लिए जगह-जगह खोद देते हैं ग्रामीण जनों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द बायपास मार्ग पर पेचवर्क का कार्य किया जाए, ताकी राहगीर वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
)